Explore

Search

July 6, 2025 12:58 am

इंग्लैंड में तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड……’10 चौके, 7 छक्के वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा सबसे तेज शतक……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां वह मेजबान इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस सीरीज में 14 साल के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी अपने बल्ले से तहलका मचा रहे हैं. सीरीज के चौथे वनडे में वैभव ने 190 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ एक तूफानी शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस सीरीज में अभी तक उन्होंने हर मुकाबले में 40 रन का आंकड़ा पार किया है.

खाने की इन चीजों में होता है मौजूद……’शेफाली जरीवाला स्किन ग्लो के लिए लेती थीं ग्लूटाथियोन……

वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा सबसे तेज शतक

वूस्टर के न्यू रोड मैदान पर खेले गए चौथे यूथ वनडे में वैभव सूर्यवंशी ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने मुकाबले में शुरुआत से ही तेज गति से रन बनाए. उनकी शतकीय पारी में कई लंबे-लंबे छक्के और चौके शामिल रहे, जिन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को बेबस कर दिया. वैभव सूर्यवंशी ने शतक तक पहुंचने के लिए 52 गेंदें लीं, जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. इसी के साथ वह यूथ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. इससे पहले यूथ वनडे में कोई भी खिलाड़ी इतनी तेज शतक नहीं लगा सका था.

इससे पहले 2 जुलाई को नॉर्थम्प्टन में खेले गए तीसरे वनडे में भी वैभव ने 31 गेंदों में 86 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने नौ छक्के और छह चौके जड़े, जिससे भारत ने बारिश से प्रभावित 40 ओवर के मैच में 269 रनों का लक्ष्य 34.3 ओवर में ही हासिल कर लिया था. उनकी इस पारी ने भारतीय अंडर-19 टीम को सीरीज में 2-1 की बढ़त दिलाई थी और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब भी मिला था.

वैभव के हर मैच में 40+ रन

वैभव सूर्यवंशी के लिए ये दौरा अभी तक काफी शानदार रहा है. उन्होंने इस दौरे पर हर एक पारी में रन बनाए हैं. इस सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 48 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने दूसरे मैच में भी 45 रन बनाए थे. फिर उन्होंने 86 रन जड़े और अब वह शतक लगाने में भी कामयाब रहे हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर