अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दुनियाभर में नाम कमा रहे वैभव सूर्यवंशी इस समय इंग्लैंड में छक्कों की बारिश कर रहे हैं. वो भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. इन तीनों मैचों में वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस दौरान वो अब तक 17 छक्के लगा चुके हैं. इससे पहले उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में भी अपनी बल्लेबाजी के गेंदबाजों में खौफ पैदा कर दिया था. उनकी इस आक्रामक रवैये पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने तारीफ की है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अगले सीजन के लिए उनको चेतावनी भी दे दी है.
‘चार कंधों’ पर लौटेगा वापस, ब्रिटेन का ऐलान! भारत में पहली बार आए F35B की होगी शर्मनाक विदाई…..
शिखर धवन ने क्या कहा?
एक इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “उसकी अभी एज ही क्या है, 13-14? इस एज में IPL खेलना बहुत बड़ी बात है. जब मैं उसे बड़े शॉट लगाते हुए उसके आत्मविश्वास को देखता हूं तो मुझे बहुत आश्चर्य होता है”.
शिखर ने कहा कि IPL की वजह से अब हर बच्चा 5 साल की एज से ही इसमें खेलने का सपना देखता है. वैभव ने इस सपने को साकार किया है. इसके लिए उसे और उसके परिवार को मैं बधाई देता हूं. क्रिकेट में हम सभी के लिए ये बहुत गर्व का पल है. इस दौरान धवन ने कुछ बातों को लेकर वैभव को सावधान भी किया.
शिखर ने वैभव को किया आगाह
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से वैभव फेमस हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने खूब कमाई भी की है. शिखर धवन ने इस बातों को लेकर वैभव सूर्यवंशी को आगाह किया है. उन्होंने कहा, “वैभव सूर्यवंशी के लिए ये चुनौती होगी कि वो प्रसिद्धि और पैसे को कैसे संभाल पाते हैं? राजस्थान रॉयल्स के इस सलामी बल्लेबाज के लिए एक अच्छी बात ये रही कि उनके साथ भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर रहे, जिन्होंने IPL 2025 के दौरान वैभव को कहीं भटकने नहीं दिया”.
उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर सिर्फ अच्छे क्रिकेटर ही नहीं बल्कि अच्छे इंसान भी बनाने में विश्वास रखते हैं. शिखर ने कहा कि अगला IPL सीजन वैभव के लिए काफी मुश्किल होने वाला है.
IPL 2026 में मिलेगी कड़ी चुनौती
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने कहा कि IPL 2026 वैभव सूर्यवंशी के लिए काफी मुश्किल होने वाला है, क्योंकि अब गेंदबाजों को पता चल जाएगा कि उनकी ताकत क्या है? वे वैभव के खिलाफ बेहतर रणनीति बनाएंगे. उन्हें इन चुनौतियों का सामना करना होगा और आगे बढ़ना होगा. वो अपने मानसिक सेहत का ख्याल कैसे रखते हैं, ये आगे चलकर बहुत जरूरी होगा. वैभव इन सभी चीजों को कैसे संभालते हैं? यह देखने के लिए मैं उत्सुक हूं.
वैभव का IPL 2025 में प्रदर्शन
वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में कमाल का खेल दिखाया था. उन्होंने 7 मैचों में 36 की औसत से 252 रन बनाए थे. इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206.55 का था. वैभव इस समय इंग्लैंड में हैं. वो भारत की अंडर-19 टीम में की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं. उन्होंने तीन वनडे मैचों में 48, 46 और 86 रनों की पारी खेली है. इस दौरान उन्होंने 17 छक्के लगाए हैं.
