Explore

Search

July 6, 2025 6:26 pm

Israel-Hamas Gaza Ceasefire: नेतन्याहू बोले- आ रहा हूं अमेरिका…….’ट्रंप ने कराया एक और सीजफायर; इजरायल-हमास के बीच 60 दिन के युद्ध विराम का किया दावा…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Israel-Hamas Gaza Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और गाजा के बीच सीजफायर का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दोनों ही पक्षों ने इस युद्ध विराम पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि ये 60 दिनों का सीजफायर मिडिल ईस्ट में शांति स्थापित करने में अहम होगा। दूसरी ओर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वो अगले हफ्ते अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक करने के लिए रवाना होने वाले हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार हमास अभी भी इस समझौते पर सहमत नहीं हुआ है। संघर्ष विराम समझौते के बारे में जानकारी देते हुए ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पोस्ट में कहा कि कतर और मिस्र इसे लागू करने में अहम भूमिका निभाने वाले हैं।

कम उम्र में हार्ट अटैक क्यों आ रहे……’शेफाली जरीवाला का निधन!

ट्रुथ सोशल पर किया पोस्ट

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, “मेरे प्रतिनिधियों ने आज गाजा पर इजरायलियों के साथ एक लंबी और उपयोगी बैठक की है।” हमास से इस समझौते को स्वीकार करने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा, “अगर वह ऐसा नहीं करता है तो स्थिति और खराब हो जाएगी। मुझे उम्मीद है कि मध्य पूर्व की भलाई के लिए हमास इस समझौते को स्वीकार कर लेगा, क्योंकि इससे स्थिति बेहतर नहीं होगी – बल्कि और खराब ही होगी। इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद!”

क्या बोले बेंजामिन नेतन्याहू

दूसरी ओर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “मैं अगले सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बैठक के लिए रवाना होने वाला हूं। यह बैठक ऑपरेशन राइजिंग लॉयन में मिली बड़ी जीत के बाद हो रही है।”

जनवरी से मार्च तक चला था सीजफायर

इस मामले में सीएनएन की एक रिपोर्ट में पहले कहा गया था कि कतर के अधिकारियों ने गाजा में टकराव को रोकने के लिए मंगलवार को इजरायल और हमास दोनों को 60 दिन के युद्ध विराम का एक नया प्रस्ताव सौंपा था, जिसे ट्रम्प प्रशासन ने समर्थन दिया था। ट्रंप के दोबारा सत्ता पर काबिज होने से एक दिन पहले इजरायल और हमास के बीच पहले का युद्ध विराम लागू हुआ था।

जनवरी का वो सीजफायर मार्च तक जारी रहा, जिसके बाद इजरायल ने हमास द्वारा किए जा रहे युद्ध विराम उल्लंघन का आरोप लगाते हुए फिर से गाजा को निशाना बनाना शुरू कर दिया। तब से फिलिस्तीनियों को सहायता पहुंचाने पर रोक लगी हुई है।

बता दें कि इजराइल के सामरिक मामलों के मंत्री रॉन डेरमर गाजा युद्ध विराम, ईरान और अन्य मामलों पर ट्रम्प प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए वाशिंगटन में हैं। डेरमर के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से भी मुलाकात कर सकते हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर