Explore

Search

December 7, 2025 10:52 pm

इस T20 लीग में रुक नहीं रहा हेटमायर का फायर, फिर जिताया मैच……’22 छक्के, 239* रन… इतना कौन मारता है भाई…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

शिमरोन हेटमायर. नाम तो सुना ही होगा. IPL में उसी टीम के खिलाड़ी ये भी हैं, जिससे वैभव सूर्यवंशी खेलते हैं. लेकिन, वैभव सूर्यवंशी के इस दोस्त का मिजाज अभी लगता है गेंदबाजों पर कुछ ज्यादा ही गरमाया हुआ है. तभी तो वो लगातार रन मारे ही जा रहे हैं. दनादन छक्के बरसाते हुए विरोधी गेंदबाजों का धागा खोल रहे हैं. हेटमायर जब से फॉर्म में लौटे हैं, किसी गेंदबाज से आउट भी नहीं हो रहे. पिछले 3 मुकाबलों से वो नाबाद रहते हुए टीम की जीत के हीरो बन रहे हैं. हेटमायर के ये बदले तेवर अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट में देखने को मिले हैं, जहां वो सिएटल ओर्कास टीम का हिस्सा हैं.

मुश्किल हालातों में जम गए हेटमायर

MLC 2025 सिएटल ओर्कास का मुकाबला सैन फ्रैंसिस्को यूनिकॉर्न से था. इस मैच में सैनफ्रैंसिस्को यूनिकॉर्न ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 168 रन बनाए. जवाब में 169 रन का पीछा करने उतरी सिएटल ओर्कास ने अपनी आधी टीम सिर्फ 89 रन पर खो दी. इन मुश्किल हालातों में टीम के लिए जो मैदान पर खड़ा होकर लड़ा वो रहे शिमरोन हेटमायर.

20 लाख बुजुर्गों को मिला रामाश्रय वार्डों से स्वास्थ्य का संबल, बन रहे हैं वरिष्ठजनों की सेहत के आधुनिक केंद्र

3 मैचों से लगातार बन रहे जीत के हीरो

बाएं हाथ के विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज ने 210 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सैन फ्रैंसिस्को यूनिकॉर्न के खिलाफ 37 गेंदों पर 78 रन मारे. उनकी इस पारी में 7 छक्के शामिल रहे. हेटमायर आखिर तक नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया. MLC 2025 में ये लगातार तीसरा मैच रहा, जिसमें हेटमायर का बल्ला किसी के रोके नहीं रुका और वो जीत के हीरो बनकर उभरे.

इससे पहले 28 जून को उन्होंने लॉस एंजलिस नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 26 गेंदों में नाबाद 64 रन ठोके थे, जिसमें 6 छक्के शामिल थे. वहीं 27 जून को मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क के खिलाफ 40 गेंदों में नाबाद 97 रन ठोककर वो सिएटल ओर्कास की जीत के हीरो बने थे. उस इनिंग में उनके बल्ले से 9 छक्के निकले थे.

22 छक्के, 239* रन…

अब अगर इन 3 मैचों में बनाए शिमरोन हेटमायर के रनों को जोड़ दें तो वो 22 छक्कों के साथ 239 रन बनाकर नॉट आउट हैं. शिमरोन हेटमायर ने इन 3 मैचों से पहले खेले बाकी 3 मैचों में बस 70 रन 4 छक्के के साथ बनाए थे. लेकिन, अब 6 मैचों के बाद MLC 2025 में उनके 26 छक्कों के साथ कुल 309 रन हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर