Explore

Search

December 25, 2025 5:00 am

DNA खोल सकता है; आपके फर्स्ट टाइम सेक्स का राज़!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

DNA लोगों के उनके पहली बार सेक्स करने के बारे में साफ-साफ जानकारी दे सकता है. इस बाबत कुछ साल पहले इंग्लैंड के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी थी. रिसर्च के मुताबिक, डीएनए की मदद से पता चल सकता है कि व्यक्ति किस उम्र में पहली बार सेक्स करने योग्य (DNA & Sex) होगा. शोधकर्ता बताते हैं कि इंसान के जीनोम में ऐसे 38 विशिष्ट स्थान होते हैं जो उस उम्र से जुड़े होते हैं. रिसर्च में सामने आया है कि इन वेरियंट वाले लोगों में 26 फीसदी लोगों का कॉलेज में दाखिला लेने की बहुत कम उम्मीद होती है. वहीं 33 प्रतिशत लोगों में जल्दी धुम्रपान शुरू करने की ज्यादा उम्मीद होती है.

International Yoga Day 2025: जानिए इतिहास और महत्व……’हर साल 21 जून को मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस…..

जानिए रिसर्च के बारे में 

यह जानकारी कुछ समय पहले नेचर जेनेटिक्स नाम की पत्रिका में एक रिसर्च प्रकाशित हुआ है. ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज के शोधकर्ता जॉन पेरी बताते हैं कि ‘यौन संबंधों के लिए जहां सामाजिक और सांस्कृतिक कारक भी स्पष्ट रूप से अहम भूमिका निभाते हैं वहीं पहले यौन संबंध की उम्र जीन से भी प्रभावित होती है.

ऐसे हुई थी रिसर्च

यौन व्यवहार के समय को प्रभावित करने वाले जीन पर किया गया यह एक बड़ा रिसर्च था. इसमें 1,25,000 से ज्यादा लोगों के डीएनए पर रिसर्च किया गया. 40-69 साल के वॉलंटियर्स ने जेनेटिक एनैलिसिस के लिए अपने ब्लड सैंपल दिए और बताया कि किस उम्र में उन्होंने पहली बार सेक्स किया था. इसके बाद शोधकर्ताओं ने विशिष्ट डीएनए वेरियंट्स और पहली बार सेक्स करने की उम्र के बीच संबंध देखा.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर