Explore

Search

October 16, 2025 5:10 am

हर सुविधा होगी मौजूद……’मेट्रो, बेहतर कनेक्टिविटी GDA बनाने जा रहा हरनंदीपुरम टाउनशिप……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हरनंदीपुरम टाउनशिप का काम गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने एक पर्सनल एडवाइजर को सौंप दिया है. अब पहले चरण के डीपीआर के लिए एक प्राइवेट एजेंसी को चुना है. इसके साथ ही काम करने के लिए भी निर्देश दे दिया गया है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने अप्रैल में ही इस काम के लिए पर्सनल एडवाइजर की हायरिंग के लिए टेंडर जारी किया था. अब प्राइवेट एजेंसी ने तय टाइमलाइन के अंदर ही रिपोर्ट तैयार करने की बात कही है.

इससे पहले चरण के लिए डीपीआर को दो महीने में तैयार कर ली जाएगी. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के मीडिया कोऑर्डिनेटर रुद्रेश शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी. फर्स्ट फेज के लिए किसानों से सीधे जमीन खरीदी जाएगी. जीडीए 8 गावों के किसानों से जमीन खरीदेगा, जिनमें चंपत नगर, नगला फिरोजपुर मोहन, मथुरापुर, भनेड़ा खुर्द, शमशेर जैसे गांव के नाम शामिल हैं.

International Yoga Day 2025: जानिए इतिहास और महत्व……’हर साल 21 जून को मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस…..

दिल्ली-मेरठ रोड-RRTS कॉरिडोर के पास

हरनंदीपुरम टाउनशिप में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसे दिल्ली-मेरठ रोड और आरआरटीएस कॉरिडोर के पास तैयार किया जाएगा. ऐसे में कनेक्टिविटी तो बढ़ेगी ही साथ ही इसका आकर्षण भी बढ़ेगा. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक टाउनशिप में मेट्रो और आरआरटीएस की आसान पहुंच, स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग, बिजली मैनेजमेंट जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं टाउनशिप में होंगी.

नई एलिवेटेड रोड की भी बन रही योजना

यही नहीं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण हरनंदीपुरम टाउनशिप में रहने वाले लोगों के लिए एक नई एलिवेटेड रोड की भी योजना बना रहा है. इससे यहां रहने वाले लोगों को दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. यानी यहां रहने वाले लोग आसानी से दिल्ली पहुंच सकेंगे. ये नई एलिवेटेड रोड भी GDA की मौजूदा हिंडन एलिवेटेड रोड की तरह ही होगी.

जिस तरह हिंडन एलिवेटेड रोड करहेड़ा रोटरी से यूपी-गेट तक बिना किसी सिग्नल के आवाजाही की सुविधा देती है. वैसे ही नई एलिवेटेड रोड से हरनंदीपुरम टाउनशिप में रहने वाले लोग सीधे दिल्ली आ-जा सकेंगे. ये राजनगर एक्सटेंशन के पीछे विकसित की जाएगी. यानी हरनंदीपुरम टाउनशिप के लोगों को हर तरह की सुविधा मिलेंगी. बेहतर कनेक्टिविटी से लेकर सभी आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी. ऐसे में अब आप अपने सपने का घर यहां बना सकते हैं.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर