Explore

Search

December 25, 2025 1:24 pm

FD में निवेश का सही समय! बैंकों को भूल जाइए! ये 6 NBFC दे रही हैं 9.10% तक ब्याज……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

NBFC FD: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में पैसा लगाना चाहते हैं, तो NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन) के ब्याज दरों को जरूर देखें. NBFC आमतौर पर बैंकों से ज्यादा ब्याज देती हैं. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस साल तीसरी बार रेपो रेट को 50 बेसिस पॉइंट कम किया है, जिससे ब्याज दरों में बदलाव हो सकता है. ऐसे में सही निवेश के लिए जानकारी जरूरी है. आइए, आपको 6 NBFC के FD ब्याज दरों के बारे में विस्तार से बताते हैं. ये NBFC आपके पैसे को सुरक्षित रखते हुए अच्छा रिटर्न दे सकती हैं.

तो इस तरह खुद को करें मोटिवेट…….’सोचने के बाद भी नहीं कर पा रहे हैं योग……

ICICI होम फाइनेंस

यह NBFC 39 और 45 महीने की FD पर 7.65% ब्याज देती है. ये दरें 19 मई 2025 से लागू हैं. पहले 3 महीने पैसे निकालने की अनुमति नहीं है, लेकिन बाद में थोड़ी फीस देकर निकाले जा सकते हैं. मिनिमम अमाउंट सालाना/जमा योजना के लिए ₹10,000, तिमाही के लिए ₹20,000 और मासिक के लिए ₹40,000 है.

बजाज फिनसर्व

बजाज फिनसर्व 12 से 60 महीने की FD पर सीनियर सिटीजन्स को 7.30% और सामान्य लोगों को 6.95% ब्याज देती है. कम से कम ₹15,000 जमा करने होंगे.

मुथूट कैपिटल

मुथूट कैपिटल 12 महीने की FD पर 7.90%, 24 महीने पर 8.70%, 36 महीने पर 9.10%, और 48 व 60 महीने पर 8.90% ब्याज देती है.

Shriram फाइनेंस

श्रीराम फाइनेंस 8.40% तक ब्याज देती है. महिलाओं को 0.10% और सीनियर सिटीजन्स को 0.50% अतिरिक्त ब्याज मिलता है, यानी कुल 9% तक मिलता है.

सुंदरम फाइनेंस

सुंदरम फाइनेंस 24 और 36 महीने की FD पर सीनियर सिटीजन्स को 8% और सामान्य लोगों को 7.50% ब्याज देती है. ये दरें 1 मई 2025 से लागू हैं. 12 महीने की FD पर सामान्य लोगों को 7.20% और सीनियर सिटीजन्स को 7.70% मिलता है. न्यूनतम ₹10,000 जमा करने होंगे.

PNB हाउसिंग फाइनेंस

यह NBFC 60 महीने की FD पर 7.50% ब्याज देती है. इन NBFC में 7.20% से 9.10% तक ब्याज मिल सकता है. सीनियर सिटीजन्स और महिलाओं को कुछ जगहों पर अतिरिक्त ब्याज मिलता है.

NBFC ब्याज दर (%) अवधि (महीने)
ICICI होम फाइनेंस 7.65 प्रतिशत 39, 45
बजाज फिनसर्व 7.30 प्रतिशत* 12-60
मुथूट कैपिटल 9.10 प्रतिशत 36
श्रीराम फाइनेंस 8.90 प्रतिशत* 36, 50, 60
सुंदरम फाइनेंस 8 प्रतिशत* 24, 36
PNB हाउसिंग फाइनेंस 7.5 प्रतिशत 60

ये NBFC बैंक के मुकाबले काफी अच्छे रिटर्न देते है. लिकिन बैंक में FD खोलना NBFC के मुकाबले काफी बेहतर माना जाता है. ऐसे में आप अपनी सूझबूझ के साथ ही निवेश करें.

 

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर