Explore

Search

December 7, 2025 11:06 pm

ब्याज में भी मिलेगी छूट……’पैसों की कमी से नहीं रुकेगी पढ़ाई, इस योजना से घर बैठे मिलेगा लोन……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

देश में लाखों छात्रों का सपना होता है अच्छी शिक्षा पाना, लेकिन कई बार पैसों की कमी इसमें रुकावट बन जाती है. ऐसे ही छात्रों की मदद के लिए भारत सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें से एक है प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी पोर्टल . यह पोर्टल छात्रों को एजुकेशन लोन दिलाने में मदद करता है. आइए जानते हैं कि स्टूडेंट्स कैसे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

अगर आपको पढ़ाई के लिए लोन चाहिए, तो किसी भी बैंक में जाने की जरूरत नहीं है. प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी पोर्टल इसी परेशानी को दूर करता है. इस पोर्टल के जरिए बिना कहीं गए घर बैठे कई बैंकों की एजुकेशन लोन योजनाओं के बारे में जानकारी कर सकते हैं.यह पोर्टल केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और भारतीय बैंक संघ (IBA) ने मिलकर बनाया है. अब तक इस पोर्टल पर 38 बैंक जुड़े हुए हैं, जो कुल 86 तरह की एजुकेशन लोन देते हैं.

तो इस तरह खुद को करें मोटिवेट…….’सोचने के बाद भी नहीं कर पा रहे हैं योग……

कौन कर सकता है आवेदन और क्या है नियम?

अगर आप भारतीय नागरिक हैं, 12वीं पास कर लिया है और किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान में एडमिशन ले लिया है, तो आप इस पोर्टल के जरिए एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट pmvidyalaxmi.co.in पर देश के टॉप 860 अच्छे कॉलेजों में एडमिशन पाने वाले मेधावी छात्र बिना किसी गारंटर के पढ़ाई के लिए लोन लें सकते हैं.

ब्याज में भी मिलती है छूट

जिन परिवारों की सालाना आय 4.5 लाख रुपए से कम है. उनके लोन पर लगने वाला पूरा ब्याज सरकार देती है. वहीं जिन परिवारों की सालाना आय 4.5 लाख से 8 लाख रुपए तक है. उन्हें ब्याज में 3% की छूट मिलती है. अगर आप 7.5 लाख तक का लोन लेते हैं, तो उस पर 75% की क्रेडिट गारंटी भी मिलती है. यह उन छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद है, जिनके पास लोन लेने के लिए कोई प्रॉपर्टी नहीं है.

कैसे करें आवेदन?

आधिकारिक वेबसाइट pmvidyalaxmi.co.in पर जाएं.
यहां रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
नामईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक लिंक आएगा.
क्लिक करके अपने अकाउंट को एक्टिवेट करें.
अब अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें.
कॉमन एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फॉर्म (CELAF) भरें.
एक साथ तीन बैंकों में आवेदन कर सकते हैं.
अब डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें.

कौन-कौन से चाहिए डाॅक्यूमेंट्स?

पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड या कोई और पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी. आय प्रमाण पत्र, जो तहसीलदार जैसे सरकारी अधिकारी की ओर से जारी किया गया हो. जाति प्रमाण पत्र, अगर आप किसी आरक्षित वर्ग से हैं. निवास प्रमाण पत्र, पिछली कक्षा की मार्कशीट और पढ़ाई से जुड़े अन्य दस्तावेज. कॉलेज का एडमिशन लेटर या बोनाफाइड सर्टिफिकेट, कैंसल चेक/पासबुक की कॉपी, कॉलेज फीस की रसीद या पूरा ब्यौरा, EWS प्रमाण पत्र, अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर