Explore

Search

October 9, 2025 1:17 am

मुंबई इंडियंस नहीं RCB ने कराई पैसों की बारिश…….’IPL ने मुकेश अंबानी की कराई मोटी कमाई……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

TATA IPL 2025 के फाइनल मैच को खत्म हुए लगभग 1 महीना हो चुका है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हरा दिया था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ये जीत 14 साल के बाद मिली थी, इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्राइस मनी के तौर पर 20 करोड़ रुपए और फर्स्ट रनर को 13 करोड़ रुपए मिले थे.

ये आईपीएल टूर्नामेंट कई और मायनों में भी खास रहा है, जिसमें 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया. इस सबसे अलग TATA IPL 2025 में मुकेश अंबानी ने भी कमाई का रिकॉर्ड बनाया और ये रिकॉर्ड उनकी टीम मुंबई इंडियंस की वजह से नहीं बल्कि जियो हॉस्टार की वजह से बना है, इसके बारे में हम आपको यहां विस्तार से बता रहे हैं.

Harms of Tobacco: महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए खतरनाक……’शरीर के अंगों को खराब कर देती है तंबाकू की लत…..

नहीं टूटेगा TATA IPL 2025 का ये रिकॉर्ड

TATA IPL 2025 ने अब तक की सबसे ज्यादा दर्शकों की संख्या दर्ज की, जिसमें टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म मिलाकर एक अरब लोग जुड़े. इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहली बार खिताब जीता, साथ ही विराट कोहली को उनका पहला आईपीएल ट्रॉफी मिली. आईपीएल के 18वें सीजन में बीच में कुछ समय के लिए रुकावट आई थी, फिर भी इसे 840 अरब मिनट देखा गया, जो आईपीएल इतिहास का सबसे ज्यादा देखा गया सीजन बना.

TATA IPL 2025 में बना ये रिकॉर्ड

फाइनल मैच, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच हुआ, अब तक का सबसे ज्यादा देखा गया टी20 मैच बन गया. इस मैच को जिओ स्टार प्लेटफॉर्म पर 31.7 अरब मिनट तक देखा गया. टीवी पर 169 मिलियन (16.9 करोड़) दर्शकों ने इसे देखा और 15 अरब मिनट का व्यूइंग टाइम रिकॉर्ड हुआ.

जिओ हॉटस्टार, जो डिजिटल पर आईपीएल का ऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, उसने फाइनल मैच के लिए 892 मिलियन (89.2 करोड़) वीडियो व्यूज दर्ज किए, वहीं एक साथ 5.5 करोड़ लोग लाइव जुड़े और कुल 16.74 अरब मिनट तक देखा.

डिजिटल व्यूइंग में 29% की बढ़त देखी गई, जिसमें कनेक्टेड टीवी (CTV) के ज़रिए देखे जाने में 49% की बढ़त रही. जिओ हॉटस्टार ने इस पूरे सीजन में 23.1 अरब व्यूज और 384.6 अरब मिनट का व्यूइंग टाइम दिया. वहीं टीवी चैनल Star Sports ने 456 अरब मिनट की लाइव वॉच टाइम और सभी प्रमुख दर्शक समूहों में सबसे ज्यादा औसत रेटिंग दर्ज की.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर