Explore

Search

October 9, 2025 1:16 am

चोटिल हुआ ये स्टार बल्लेबाज……’इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
Karun Nair Injured: भारतीय क्रिकेट टीम के स्‍टार बल्लेबाज करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले चोटिल हो गए। उन्‍हें नेट्स में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का सामना करते समय पसलियों में चोट लग गई। गेंद लगने के बाद नायर काफी परेशानी में नजर आए। करुण नायर के लिए यह बहुत बड़ा मौका है, क्योंकि 2017 के बाद से उनके पहले टेस्ट मैच खेलने की उम्मीद है। चयनकर्ताओं के नजरअंदाज करने के बाद नायर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में जगह पक्‍की की है।
बाईं पसलियों पर लगी गेंद

दरअसल, नेट्स सेशन के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा ने करुण नायर को कई बाउंसर मारे। जिनमें से एक गेंद सीधे उनकी बाईं पसलियों पर लगी। भारत के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने तुरंत डॉक्टरों से मदद मांगी। इस दौरान नायर काफी परेशानी में दिखे। हालांकि उन्‍होंने कुछ ठीक महसूस होने के बाद उन्‍होंने थोड़ी बल्‍लेबाजी भी की। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी कोच शितांशु कोटक के साथ लंबी तकनीकी बातचीत करते देखे गए।

भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), करुण नायर, साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप और हर्षित राणा।

इंग्लैंड की टीम

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, जोश टंग, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, सैम कुक, जेमी ओवरटन।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर