Explore

Search

November 25, 2025 5:21 pm

बालों को पहुंचता है नुकसान…….’हेयर वाश के बाद तुरंत ना करें ये 5 काम…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रिचर्स और हेयर एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाल धोने के तुरंत बाद की गई कुछ आदतें धीरे-धीरे बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचाती हैं और हेयर फॉल, डैंड्रफ और हेयर थिनिंग जैसी समस्याओं का कारण भी बनती है. बालों को सिर्फ धो लेना ही काफी नहीं होता है. हेयर वॉश के बाद आप बालों को किस तरह से मैनेज कर रही हैं ये भी ध्यान देने वाली बात है

आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हम हेयर वॉश के बाद समय की कमी के चलते हम कई ऐसे काम करने लगते हैं जो हमारे बालों की सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं, जो बालों को कमजोर, रूखा और टूटने वाला बना सकते हैं. तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि बाल धोने के तुरंत बाद आपको कौन से 5 काम नहीं करने चाहिए.

यहां खुलेगा पहला स्टोर…….’Dominos और Pizza Hut को टक्कर देने आ रहा है अमेरिका का Little Caesars

1. गीले बालों को तौलिए से जोर से रगड़ना

हेयर वॉश के बाद अक्सर लोग तौलिया लेकर बालों को रगड़ते हैं ताकि जल्दी सूख जाएं. लेकिन ये आदत बालों की सबसे ज्यादा दुश्मन होती है. हेल्थलाइन के मुताबिक, गीले बाल सबसे ज्यादा कमजोर होते हैं, और जोर से रगड़ने से वो टूटने लगते हैं. ऐसे में आप माइक्रोफाइबर टॉवल या सॉफ्ट कॉटन टी-शर्ट से हल्के हाथों से बाल सुखाएं, उन्हें रगड़े नहीं.

Rubbing Hair

2. गीले बालों में कंघी करना

बाल धोने के तुरंत बाद कंघी करने की कोशिश में सबसे ज्यादा बाल टूटते हैं. उस समय बाल उलझे होते हैं और जड़ें कमजोर रहती हैं. ऐसे में गीले बालों में भूलकर भी कंघी नहीं करनी चाहिए. इसके बजाए बाल थोड़ा सूखने दें, फिर चौड़े दांतों वाली कंघी से सुलझाएं.

Comb Hair

3. हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करना

कुछ लोग हेयर वॉश के तुरंत बाद हेयर ड्रायर या स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने लगते हैं, जिससे बालों में नमी तो खत्म होती ही है, साथ ही बाल जल भी सकते हैं. कोशिश करें कि जब बाल सूख न जाएं तब तक उसमें हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल न करें और बालों को नेचुरली सूखने दें.

Heating Tools

4. कसे हुए हेयरस्टाइल बनाना

अक्सर कुछ महिलाएं गीले बालों में बन या पोनीटेल जैसे हेयरस्टाइल बना लेती हैं, जो बालों की जड़ों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. गीले बालों को बांधना बालों की जड़ों पर खिंचाव डालता है, जिससे बाल टूटने लगते हैं और हेयर फॉल बढ़ जाता है. इसलिए बाल पूरी तरह सूखने के बाद ही कोई हेयरस्टाइल बनाएं.

Hair Tie

5. कंडीशनर लगाने के बाद तुरंत धो लेना या धोड़ देना

कुछ लोग जल्दबाजी में कंडीशनर को बिना कुछ मिनट लगाए ही धो देते हैं, या फिर कई बार कंडीशनर को बहुत देर तक लगा रहने देते हैं, जिससे स्कैल्प पर बिल्डअप हो सकता है. कंडीशनर को बालों की लंबाई में लगाएं और 23 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर