महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत हो चुकी है. इस बेहतरीन टूर्नामेंट का पहला मुकाबला रत्नागिरी जेट्स और ईगल नासिक टाइटंस के बीच में पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में ईगल नासिक टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज मंदार भंडारी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए बहुमूल्य शतक बनाया. मंदार भंडारी ने अपनी इस पारी के दौरान रत्नागिरी जेट्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया.
महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 के पहले शतकवीर बने मंदार भंडारी
मंदार भंडारी महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 के पहले शतकवीर बन चुके हैं. उन्होंने मात्र 48 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. युवा सलामी बल्लेबाज ने अपनी इस पारी के दौरान 12 चौके और 6 छक्के जड़े. उन्होंने इस मैच में 56 गेंद पर 112* रन बनाए. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रत्नागिरी जेट्स ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 194 रन बनाए थे. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज धीरज पतंगड़े ने 47 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 81* रन की तूफानी पारी खेली. धीरज के अलावा कप्तान अजीम काजी ने 42 रन बनाए.
ईगल नासिक टाइटंस की ओर से तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने चार ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट झटके. जवाब में मंदार भंडारी की शतकीय पारी की वजह से ईगल नासिक टाइटंस ने इस मैच को 10 गेंद रहते हुए जीत लिया. मंदार भंडारी ने शुरुआत से ही आक्रामक क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी और उन्होंने किसी को भी निराश नहीं किया.
मंदार भंडारी का ये महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में दूसरा शतक है
बता दें कि, मंदार भंडारी ने महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2024 में भी शतक बनाया था. उन्होंने छत्रपति शिवाजी किंग्स के खिलाफ जड़ा था. हालांकि उसे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. रत्नागिरी जेट्स के खिलाफ मैच में उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई. मंदार भंडारी के अलावा साहिल पराख ने 46 रन का योगदान दिया.
मंदार भंडारी अपने प्रदर्शन से काफी खुश होंगे. वे अपने इसी फॉर्म को आगे जारी रखना चाहेंगे. ईगल नासिक टाइटंस ने 2025 सीजन की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है. पिछले सीजन के फाइनल में रत्नागिरी जेट्स ने ईगल नासिक टाइटंस को हराया था. भले ही महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2024 की ट्रॉफी को ईगल नासिक टाइटंस अपने नाम ना कर पाई हो लेकिन इस सीजन को वह जरूर जीतना चाहेंगे.
