Explore

Search

November 27, 2025 7:39 pm

Modi Cabinet Meeting Today: पीएम मोदी पेश करेंगे सरकार का एजेंडा……’आज होगी केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। यह बैठक आज शाम को 4:30 बजे से शुरू होगी। बताया जा रहा है कि, मोदी कैबिनेट की इस बैठक में सरकार अपने तीसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धि और पहलगाम हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी।

पीएम मोदी के संबोधन से होगी बैठक की शुरुआत

Modi Cabinet Meeting Today:  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक पीएम मोदी के संबोधन से होगी और इसके बाद सभी अहम मंत्रालय अपने एक साल के कामकाज का ब्यौरा पेश करेंगे। पीएम मोदी संबोधन में अपनी सरकार का एजेंडा पेश करेंगे। कैबिनेट की इस बैठक के दौरान कैबिनेट सचिव डॉ. टीवी सोमनाथन एक साल के कार्यकाल में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले और डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। इसके बाद विदेश सचिव ऑपरेशन सिंदूर पर प्रस्तुति देंगे।

Harms of Tobacco: महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए खतरनाक……’शरीर के अंगों को खराब कर देती है तंबाकू की लत…..

पीएम मोदी बताएंगे विकसित भारत का रोड मैप

Modi Cabinet Meeting Today:  पीएम मोदी ने तीसरे कार्यकाल के दौरान बीते साल 28 अगस्त की मंत्रिपरिषद की बैठक में परफॉर्म, रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और इंफॉर्म का नारा दिया था। इसके साथ ही पीएम मोदी ने भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए पॉलिसीज में महिला, गरीब, युवा और किसानों को रखने का आह्वान किया था। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि, इस बार के संबोधन में पीएम मोदी भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के साथ 2047 तक विकसित देश में शामिल करने का रोडमैप बताएंगे।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर