Explore

Search

December 22, 2025 10:35 pm

फ्री में ऐसे मिलेगा आपको JioHotstar…….’देखना है IPL 2025 Final मैच…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आज 3 जून को IPL 2025 Final मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के बीच ये फाइनल मैच अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस रोमांचक मैच को कुछ लोग स्टेडियम से तो कुछ लोग टीवी या जियो हॉटस्टार पर देखेंगे लेकिन अगर आपके पास Jio Hotstar नहीं है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं.

हम आज आपको रिलायंस जियो के ऐसे रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं जिनके साथ फ्री जियो हॉटस्टार बेनिफिट दिया जा रहा है. इसका मतलब आपको केवल रिचार्ज के लिए पैसे देने होंगे और जियो हॉटस्टार आपको फ्री मिल जाएगा.

प्लास्टिक प्रदूषण पर्यावरण और सभी प्राणियों के लिए जहर है :जनक पलटा मगिलिगन

रिलायंस जियो रिचार्ज प्लान्स

Jio 100 Plan: रिलायंस जियो का ये डेटा पैक है जिसके लिए आपके नंबर पर पहले से बेस प्लान एक्टिव होना चाहिए. 100 रुपए वाला ये प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी और 5 जीबी डेटा के साथ फ्री जियो हॉटस्टार का बेनिफिट देता है.

Jio 349 Plan: 28 दिनों की वैलिडिटी और हर रोज 2 जीबी डेटा,कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस दिए जाते हैं. ये प्लान आपको जियो हॉटस्टार के अलावा जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड का भी एक्सेस देगा.

Jio 859 Plan: फ्री जियो हॉटस्टार वाले इस जियो प्रीपेड प्लान के साथ 84 दिनों की वैधता, हर दिन 2 जीबी डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और कॉलिंग बेनिफिट दिया जाता है.

Jio 899 Plan: 90 दिनों की वैधता और फ्री जियो हॉटस्टार वाले इस प्लान में डेली 2 जीबी डेटा के अलावा 20 जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जाता है. ये प्लान प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का एक्सेस देता है.

Jio 999 Plan: 98 दिन की वैलिडिटी वाला ये प्लान भी आपको फ्री जियो हॉटस्टार, डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस की सुविधा देगा. इस प्लान के साथ भी जियो टीवी और एआई क्लाउड स्टोरेज का एक्सेस दिया जाता है.

एयरटेल जियो हॉटस्टार प्लान्स

एयरटेल के 549 रुपए, 979 रुपए, 451 रुपए, 279 रुपए, 195 रुपए, 100 रुपए, 3999 रुपए, 1729 रुपए,1029 रुपए, 598 रुपए, 398 रुपए और 301 रुपए वाले प्रीपेड प्लान्स के साथ फ्री जियो हॉटस्टार बेनिफिट दिया जा रहा है.

वीआई जियो हॉटस्टार प्लान्स

वोडाफोन आइडिया के 101 रुपए, 239 रुपए, 399 रुपए, 169 रुपए, 994 रुपए, 3699 रुपए, 469 रुपए और 151 रुपए वाले रिचार्ज प्लान्स के साथ आप लोगों को जियो हॉटस्टार का बेनिफिट मिलेगा.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर