Explore

Search

October 16, 2025 1:10 am

सुरेन्द्र गढ़ी बने भीम आर्मी के संभागीय महासचिव, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

करौली, 15 मई 2025 भरतपुर संभाग में भीम आर्मी के संगठनात्मक दौरे के तहत संगठन की मजबूती और विस्तार की दिशा में अहम कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में संभाग प्रभारी रिंकू खेड़ी हैवत ने करौली जिले के गढ़ी बांधवा निवासी सुरेन्द्र गढ़ी को भीम आर्मी का संभागीय महासचिव नियुक्त किया है।

यह नियुक्ति सुरेन्द्र गढ़ी द्वारा समाजहित में किए गए उल्लेखनीय और निरंतर प्रयासों को ध्यान में रखते हुए की गई है। सुरेन्द्र गढ़ी लंबे समय से सामाजिक न्याय, शिक्षा और दलित उत्थान के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनकी निष्ठा, कार्यक्षमता और जनसेवा के प्रति समर्पण को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भीम आर्मी करौली जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने इस नियुक्ति पर खुशी जताई है और इसे संगठन के लिए एक सशक्त कदम बताया है। वहीं सुरेन्द्र गढ़ी ने संगठन पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देते हुए सभी कार्यकर्ताओं को आभार प्रकट किया और संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर