Explore

Search

October 16, 2025 2:42 am

एक पोस्ट ने खोल दी हर झूठ की पोल……’ये है हार्दिक पंड्या-शुभमन गिल की लड़ाई का सच…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आईपीएल का असर भारतीय क्रिकेट पर बड़े स्तर पर पड़ चुका है. अब इसके ऐसे रूप भी देखने को मिल रहे हैं, जहां सिर्फ भारतीय फैंस ही बंटे हुए नहीं दिखते, बल्कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच आपस में मनमुटाव या तकरार की खबरें आती रहती हैं. कई बार मैच के दौरान ही बहस भी देखी जा चुकी है. आईपीएल 2025 सीजन के दौरान भी ऐसे ही एक मनमुटाव की खबर आई है, जिसमें गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की दोस्ती में दरार का दावा किया गया है. मगर ये दावा और उसे जुड़े वीडियो अब झूठे साबित हो चुके हैं.

तो इन 5 होममेड उबटन को करें ट्राई……’डार्क स्पॉट्स से चेहरा नजर आता है खराब……

गिल और हार्दिक के बीच लड़ाई का दावा

पूरा मामला क्या है, आपको समझाते हैं. असल में शुक्रवार 30 मई को आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ. मैच शुरू होने से पहले जब टॉस हुआ तो शुभमन गिल ने सिक्का उछाला और हार्दिक पंड्या ने ये टॉस जीता. अक्सर ऐसा होता है कि जब भी टॉस होता है तो दोनों कप्तान हाथ मिलाते हैं और फिर अपने-अपने फैसले के बारे में बताते हैं. मगर यहां पर टॉस हारते ही गिल और हार्दिक बिना हाथ मिलाए निकल गए. अब सोशल मीडिया के दौर में तिल का ताड़ बनने में देर कहां लगती है. इसका वीडियो भी ‘एक्स’ से लेकर इंस्टाग्राम तक पर वायरल हो गया. इसमें ऐसा दावा किया गया कि दोनों के बीच टकराव हो गया है.

शुभमन गिल ने खोली झूठ की पोल

आम तौर पर सोशल मीडिया की अफवाहों पर क्रिकेटर कुछ भी टिप्पणी करने से बचते हैं लेकिन लगता है कि शुभमन गिल से ये झूठ बर्दाश्त नहीं हुआ. टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने की तकलीफ के बीच गुजरात के कप्तान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट से इस झूठ की पोल खोल दी. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में हार्दिक के साथ दो तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, “सिर्फ प्यार और कुछ नहीं (इंटरनेट पर दिखने वाली हर चीज पर यकीन मत कीजिए)”. उन्होंने साथ ही हार्दिक पंड्या को भी टैग किया.

किसी से कम नहीं गिल-हार्दिक की दोस्ती

हार्दिक और गिल सिर्फ टीम इंडिया में ही साथ नहीं खेलते, बल्कि मैदान से बाहर भी अच्छे दोस्त रहे हैं. इतना ही नहीं, हार्दिक के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस लौटने से पहले वो गुजरात टाइटंस के ही कप्तान थे, जहां उनकी कप्तानी में इस नई टीम के शुरुआती 2 सीजन में शुभमन गिल अहम हिस्सा थे. गिल ने हार्दिक की कप्तानी में दोनों सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और एक बार खिताब जिताने के साथ ही दूसरी बार फाइनल में भी पहुंचाया था. हार्दिक के मुंबई जाने के बाद गिल को ही कप्तान बनाया गया था.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर