Explore

Search

July 1, 2025 8:11 pm

Bigg Boss: बिग बॉस 19 में क्या 300 करोड़ पार करेंगे भाईजान…..’सलमान खान की फीस का नया रिकॉर्ड…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

टेलीविजन के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ और उसके होस्ट सलमान खान का रिश्ता दशकों पुराना है. हर साल इस शो को लेकर जितनी चर्चा कंटेस्टेंट्स की होती है, उससे कहीं ज्यादा भाईजान की फीस को लेकर होती है. अब जबकि ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ का ऐलान हो चुका है (जिसे अनिल कपूर होस्ट कर चुके हैं) और ‘बिग बॉस 19’ की चर्चाएं भी तेज हो रही हैं, वहां सलमान खान की फीस को लेकर एक कई अटकलें लगाई जा रही हैं. अब सवाल ये है कि क्या पिछले साल 21 एपिसोड के लिए लगभग 250 करोड़ की कमाई करने वाले सलमान इस साल 300 करोड़ का आंकड़ा पार करेंगे? आइए इस बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं.

अनिल कपूर से पहले ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ को सलमान खान ने होस्ट कर सबको चौंका दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के लिए प्रति दिन 12 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. चूंकि ये वीकेंड का वार दो एपिसोड में आता है, तो वीकली 12 करोड़ में सलमान दो एपिसोड की शूटिंग करते थे. पूरे सीजन (जो कि लगभग 8 हफ्ते चला था) के लिए उनकी कुल फीस करीब 96 करोड़ रुपये के बीच रही होगी. ये फी करण जौहर और अनिल कपूर (2 करोड़ पर एपिसोड और 4 करोड़ पर डे) के मुकाबले कहीं ज्यादा थी.

गुड़हल को इन 5 तरीकों से करें स्किन केयर में शामिल…..’गर्मी में गुलाब सा निखरेगा चेहरा…….

बिग बॉस 18 में कमाए थे 250 करोड़ ?

पिछले साल मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि ‘बिग बॉस 18’ (जो कि अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 तक चला) के लिए सलमान खान ने करीब 250 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. ये आंकड़ा कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बजट से भी कहीं ज्यादा था, जैसे बाहुबली (180 करोड़) या डंकी (120 करोड़).

क्या इस साल 300 करोड़ पर जाएंगे सलमान?

‘बिग बॉस 18’ में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने के बाद, अब सभी की निगाहें सलमान खान की अगली डील पर टिकी हैं. जिस तरह से हर साल उनकी फीस में इजाफा हो रहा है, ये जानकार कोई हैरानी की नहीं होगी अगर वो ‘बिग बॉस 19’ (या अगले मेन सीजन) के लिए 300 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा की डिमांड करें.

जाने क्या हैं सलमान खान का कहना

हर साल सलमान खान की फीस को लेकर नए-नए आंकड़े सामने आते हैं. लेकिन सलमान खान का कहना है कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताए गए आंकड़ों में कोई सच्चाई नहीं होती. असल में उन्हें इन आंकड़ों से आधे पैसे भी नहीं मिलते. अब सलमान चाहें कुछ भी कहें, लेकिन रियलिटी शो के इतिहास में फिलहाल सलमान खान टीवी और ओटीटी के सबसे महंगे होस्ट हैं, ये खबर तो पक्की है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर