Explore

Search

October 16, 2025 12:44 am

Elon Musk Exits Trump Govt: सलाहकार के पद से दिया इस्तीफा……’एलन मस्क ने छोड़ा ट्रंप प्रशासन का साथ……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

 एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में अपनी भूमिका से हटने की घोषणा की है, जिससे सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) के साथ विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में उनका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख और अरबपति उद्यमी एलन मस्क को संघीय नौकरशाही को सुव्यवस्थित करने और बेकार सरकारी खर्च को कम करने के प्रयासों का नेतृत्व करने का काम सौंपा गया था.

यहां जानें: रोजाना मलासन करने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे……

बुधवार को एक्स पर हुए मस्क ने अपनी बात रखी. उन्होंने सेवा का अवसर देने के लिए आभार जताया. मस्क ने लिखा, “विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा निर्धारित कार्यकाल समाप्त हो रहा है, ऐसे में मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सरकारी खर्च को कम करने के दिए गए अवसर के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.” उन्होंने कहा, “डीओजीई मिशन समय के साथ और मजबूत होता जाएगा.” मस्क की यह घोषणा ट्रंप के विधायी एजेंडे की आधारशिला की सार्वजनिक रूप से आलोचना करने के ठीक एक दिन बाद आई है.

सीबीएस के साथ एक साक्षात्कार में टेस्ला के सीईओ मस्क ने ट्रंप की ओर से कहे गए “बड़े सुंदर विधेयक” पर निराशा व्यक्त की, जिसमें व्यापक कर कटौती के साथ-साथ कठोर आव्रजन प्रवर्तन का प्रावधान है. इस विधेयक को “बहुत बड़ा व्यय विधेयक” बताते हुए मस्क ने कहा कि यह उनके विभाग के लक्ष्यों के विपरीत है. उन्होंने कहा, “इससे संघीय घाटा बढ़ता है और डीओजीई का काम कमजोर होता है.” बिल की ब्रांडिंग पर कटाक्ष करते हुए मस्क ने कहा, “मुझे लगता है कि एक बिल बड़ा भी हो सकता है और सुंदर भी. लेकिन मुझे नहीं पता कि यह दोनों भी हो सकता है या नहीं.”

ट्रंप ने बुधवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों के साथ संक्षिप्त बातचीत के दौरान मस्क की आलोचना का जवाब दिया. विधेयक का बचाव करते हुए ट्रंप ने विधेयक पर बातचीत करने में आने वाली चुनौतियों को स्वीकार किया. उन्होंने कहा, “मैं इसके कुछ पहलुओं से खुश नहीं हूं, लेकिन मैं इसके अन्य पहलुओं से रोमांचित हूं.” उन्होंने सुझाव दिया कि विधेयक में अभी भी संशोधन हो सकते हैं. उन्होंने कहा, “हम देखेंगे कि क्या होता है. इसे अभी बहुत आगे जाना है.”

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर