Explore

Search

October 8, 2025 7:35 am

क्यों आमने-सामने आईं दोनों देशों की सेनाएं…….’भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर तनाव……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. ताजा मामला मंगलवार सुबह का है जब असम और बांग्लादेश की सीमा से लगे दो अलग-अलग इलाकों कुरीग्राम के बोराइबारी और असम के मनकाछार में कथित तौर पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) और बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड (BGB) आमने-सामने आ गए.

मंगलवार तड़के बांग्लादेश के कुरीग्राम ज़िले के रौमाड़ी उपज़िला स्थित बोराइबारी बॉर्डर पर तनाव उस वक्त बढ़ा जब नो-मैन्स-लैंड में बीएसएफ द्वारा 14 लोगों को कथित रूप से धकेलने (पुश-इन) की कोशिश की गई. स्थानीय लोगों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना बॉर्डर पिलर नंबर 1067 के पास हुई. बताया जा रहा है BSF के जवानों ने 9 पुरुषों और 5 महिलाओं को बांग्लादेश में भेजने की कोशिश की.

Summer Hair Care: जानिए इस्तेमाल का तरीका और फायदे…….’सिर पर हो गई हैं घमौरियां तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा……

कौन हैं ये 14 लोग?

कुछ चश्मदीदों का दावा है कि इसी दौरान बीएसएफ की ओर से चार राउंड फायरिंग भी हुई. हालांकि, BGB ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से संभाला. जिन लोगों को बॉर्डर पार करने की कोशिश में पकड़ा गया, वे अब भी नो-मैन्स-लैंड में फंसे हुए हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार, ये सभी भारत के बंदरबन जिले के रहने वाले हो सकते हैं, लेकिन बांग्लादेश ने अब तक उनकी नागरिकता की पुष्टि नहीं की है.

BGB के जमालपुर बटालियन-35 के असिस्टेंट डायरेक्टर शमसुल हक ने बताया कि हालात काबू में हैं और गोलीबारी की खबरें महज अफवाह हैं. उन्होंने बताया कि बीजीबी ने शांति बनाए रखने के लिए फ्लैग मीटिंग की पेशकश की है, लेकिन खबर लिखे जाने तक बीएसएफ की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई थी.

मनकाछार बॉर्डर पर भी फायरिंग!

इधर, असम के मनकाछार सेक्टर के ठकुरनबाड़ी बॉर्डर से भी इसी तरह की खबर आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जब BGB ने यहां भी कथित पुश-इन को रोकने की कोशिश की, तो BSF ने ज़ीरो लाइन पर चार राउंड फायरिंग की। कुछ वक्त के लिए यहां भी हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए थे.

हालात काबू में, पर माहौल अब भी गरम

फिलहाल दोनों ही घटनास्थलों पर सुरक्षा एजेंसियों ने हालात को नियंत्रण में बताया है, लेकिन तनाव अब भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. बीएसएफ और बीजीबी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. मगरयह घटना एक बार फिर दिखा गई कि भारत-बांग्लादेश सीमा कितनी नाजुक और संवेदनशील बनी हुई है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर