वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआती 20 जून से होने जा रही है. इसी दिन से इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए टीम इंडिया लीड्स के मैदान में उतरेगी. नए कप्तान शुभमन गिल के लिए ये सीरीज किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. पांच टेस्ट मैचों की ये सीरीज गिल की तकदीर बदल भी सकती और बिगाड़ भी सकती है. इस दौरान पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने गिल को इंग्लैंड में हीरो बनने के लिए एक सलाह दे डाली है. उन्होंने नए कप्तान को एक ऐसे खिलाड़ी से बात करने की सलाह दी है, जिसने विदेशी धरती पर खूब रन बनाए हैं.
तो इन 5 होममेड उबटन को करें ट्राई……’डार्क स्पॉट्स से चेहरा नजर आता है खराब……
अंजिक्य रहाणे के अनुभव का उठाएं फायदा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल को सलाह दी है कि वो इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले मध्यक्रम के बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे से बात जरूर करें, क्योंकि रहाणे का विदेशी धरती पर खेलने का अनुभव बहुत ज्यादा है. कैफ ने कहा, “गिल के पास इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में हीरो बनने का मौका है, लेकिन उन्हें रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ी से मदद की जरूरत है”.
इस पूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो अपलोड किया है. इसमें उन्होंने बताया कि, “इस समय गिल की स्थिति वहीं है जो साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंजिक्य रहाणे की थी”. मोहम्मद कैफ उस समय का जिक्र कर रहे थे, जब एक युवा भारतीय टीम ने विराट कोहली की अनुपस्थिति में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को हराकर उलटफेर किया था. उस समय टीम की कमान रहाणे के हाथों में थी. इस बार गिल भी यही कमाल कर सकते हैं, लेकिन उन्हें रहाणे जैसी कप्तानी करनी होगी.
इतिहास बनाने का मौका
कैफ ने कहा, “मुझे लगता है कि शुभमन गिल के पास इतिहास बनाने का मौका है. उन्हें इंग्लैंड में एक युवा टीम का नेतृत्व करने का मौका मिल रहा है और ऐसे मामलों में कभी-कभी उम्मीदें थोड़ी कम होती हैं. ये कुछ ऐसा है जिसका नए कप्तान अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि जब रहाणे ऑस्ट्रेलिया में भारत का नेतृत्व कर रहे थे, तो गाबा टेस्ट से पहले सभी ने कहा था कि यह एक बहुत ही युवा टीम है और युवा टीम ने गाबा में इतिहास रच दिया था”.
कैफ ने गिल को सलाह दी कि इंग्लैंड दौरे से पहले उन्हें अंजिक्य रहाणे से बात करनी चाहिए, क्योंकि भले ही वो IPL में अच्छी कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन लाल गेंद में उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है.
घरेलू क्रिकेट में खराब है गिल का रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने पंजाब की ओर से रणजी ट्रॉफी के 5 मैचों में कप्तानी की है. इसमें से उनकी टीम को केवल एक में ही जीत नसीब हुई है. दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा जबकि दो मैच ड्रॉ रहे थे.
