Explore

Search

October 16, 2025 1:31 pm

US, चीन और जर्मनी ही अब आगे……..’भारत का जलवा कायम, जापान को पछाड़ बना दुनिया की चौथी आर्थिक सुपरपावर……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

India’s GDP has reached $4 trillion: भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. भारत ने जापान को पीछे छोड़ दिया है. नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने शनिवार को यह बात कही. उन्होंने बताया कि भारत की जीडीपी 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. अब केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी ही भारत से आगे हैं.

टीके पर लिखनी होगी ये चेतावनी……’कोविड वैक्सीन से हार्ट को खतरा!

4 ट्रिलियन डॉलर की हो गई भारतीय अर्थव्यवस्था

दरअसल, सुब्रह्मण्यम ने नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि भारत की यह उपलब्धि देश में किए गए सुधारों की वजह से मिली है. उन्होंने कहा कि भारत अर्थव्यवस्था अब 4 ट्रिलियन डॉलर की हो गई है. अगर सब कुछ ऐसे ही चलता रहे, तो ढाई से तीन साल में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकते हैं.

ट्रम्प के भारत आईफोन न बनाने वाले बयान पर क्या कहा?

सुब्रह्मण्यम ने आगे बताया कि भारत अब वैश्विक स्तर पर एक महत्वपूर्ण मैन्यूफैक्चरिंग सेंटर के रूप में उभर रहा है. हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन भारत जैसे देशों में नहीं बल्कि अमेरिका में बनने चाहिए. इस पर सुब्रह्मण्यम ने कहा कि अमेरिका के भविष्य के टैरिफ के बारे में अभी स्पष्टता नहीं है.

‘मेक इन इंडिया’ का बज रहा डंका

सुब्रह्मण्यम ने यह भी खुलासा किया कि सरकार जल्द ही एसेट मोनेटाइजेशन की दूसरी योजना शुरू करने वाली है. यह योजना अगस्त में शुरू हो सकती है. इस योजना के तहत सरकारी संपत्तियों को बेचकर या उनके उपयोग से पैसा कमाया जाएगा. यह आर्थिक उपलब्धि ऐसे समय में आई है जब भारत ग्लोबल सपलाई चैन में अपनी भूमिका को और मजबूत करना चाहता है. ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत भारत नए निवेश को आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है. यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण मौका है. इससे देश और तरक्की कर सकता है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर