रोहित शर्मा ने हाल ही में टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था. अब उनके पास सिर्फ भारत के वनडे टीम की कमान बची है. लेकिन लगता है कि ये भी उनके हाथ से चली जाएगी. टेस्ट में नए कप्तान की घोषणा होनी है. वहीं सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की कमान संभाल रहे हैं. इधर रोहित टेस्ट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के पास पहले से ज्यादा पावर होने की संभावना है. ऐसे में रोहित शर्मा को कप्तानी की कुर्बानी देनी पड़ सकती है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि गंभीर ने ताजा बयान में इशारों-इशारों में अपना संदेश दे दिया है.
प्रताप नगर के नगरिया वाला आंगनबाड़ी केंद्र पर टीबी जागरूकता बैठक आयोजित
कप्तानी पर गंभीर का बड़ा बयान
टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर गौतम गंभीर ने कहा, “अगर एक कोच के तौर पर आप मुझसे पूछें अगर सभी फॉर्मेट के लिए एक ही कप्तान है तो एक व्यक्ति के साथ काम करना अच्छा है. लेकिन ऐसा होता नहीं है. आज के समय में आपको समझना होगा कि किसी को भी 12 महीने तक कप्तानी नहीं कराई जा सकती है. आप 10 महीने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं और 2 महीने आईपीएल. ऐसे में जो टीम इंडिया का कप्तान होगा वो फ्रेंचाइजी का भी नेतृत्व करेगा. इससे उस खिलाड़ी के दिमाग और खेल पर काफी बुरा असर पड़ेगा. इसलिए दो कप्तान होना अच्छा है. इससे दबाव को कम किया जा सकता है.
गंभीर से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि सभी फॉर्मेट के लिए एक खिलाड़ी को कप्तान बनाना अच्छा है या फिर अलग-अलग टीम और 3 अलग कप्तान बनाना चाहिए. इसके जवाब में उन्होंने 3 के बजाय 2 कप्तानों की सलाह दी. लेकिन टेस्ट टीम की कप्तानी की घोषणा के बाद टीम इंडिया के पास अलग-अलग फॉर्मेट में 3 कप्तान हो जाएंगे. अगर गंभीर 2 कप्तान को बेहतर मानते हैं और इस दिशा में काम करेंगे तो जाहिर है कि रोहित को कप्तानी छोड़नी पड़ सकती है. जैसा कि मीडिया रिपोर्ट में पहले भी दावा किया गया है कि गंभीर के दबाव के वजह से ही रोहित को टेस्ट से हटना पड़ा. हालांकि, ऐसा होगा या नहीं ये तो समय ही बताएगा.
2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित-विराट?
रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी20 को अलविदा कह चुके हैं. लेकिन वे वनडे अभी भारत के लिए उपलब्ध रहेंगे. गंभीर से दोनों के 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना के बारे में भी सवाल किया गया. इस पर गंभीर ने कहा, “देखिए यह अभी भी बहुत दूर है. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप है, जो एक बड़ा टूर्नामेंट है और भारत में होने वाला है. इसलिए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद पूरा फोकस उसी पर रहेगा. 2027 वर्ल्ड कप अभी भी ढाई साल दूर है. मैंने हमेशा एक बात कही है- यदि आप प्रदर्शन करते रहते हैं, तो उम्र सिर्फ एक संख्या है.” यानि रोहित-विराट के प्रदर्शन पर निर्भर करता है कि वो 2027 वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे या नहीं.
