Explore

Search

October 15, 2025 10:17 pm

Fastest ODI Fifty: 50 रन बनाने में उड़ा दिए 8 छक्के…….’23 साल के बैटर ने रचा इतिहास, सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड……..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत में जब क्रिकेटफैंस आईपीएल के रोमांच में डूबे हैं, तब वेस्टइंडीज के मैथ्यू फोर्ड वनडे में टी20 वाली बैटिंग कर रहे हैं. 23 साल के इस बैटर ने वनडे मैचों में सबसे तेज फिफ्टी की बराबरी कर ली है. मैथ्यू फोर्ड ने आयरलैंड के खिलाफ महज 16 गेंद में फिफ्टी ठोक दी. इसके साथ ही उन्होंने एबी डिविलियर्स के सबसे तेज वनडे अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. डिविलियर्स ने यह रिकॉर्ड 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में बनाया था. दक्षिण अफ्रीका के इस बैटर ने तब 44 गेंदों में 149 रन की पारी खेली थी.

वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में 8 विकेट पर 352 रन बनाए. उसकी ओर से केसी कार्टी 102 रन बनाए. लेकिन कार्टी के इस शतक पर मैथ्यू फोर्ड का अर्धशतक ही भारी पड़ गया. फोर्ड एक समय 13 गेंद में 42 रन पर खेल रहे थे और तब उनके पास डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था. फोर्ड ने इस अहम मौके पर बैरी मैकार्थी की अगली गेंद पर शॉट मिस कर दिया. उन्होंने इसके बाद लगातार दो गेंदों पर लॉन्ग-ऑफ और कवर के ऊपर से छक्के मारकर रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

ऑनलाइन कैब बुकिंग सेवाएं चुनने के 5 बड़े कारण

मैथ्यू फोर्ड ने अपनी पारी की शुरुआत बैरी मैकार्थी की दूसरी गेंद पर छक्का मारकर की. फिर जोश लिटिल के एक ओवर में चार छक्के लगाए. उन्होंने अगले ओवर में थॉमस मेयस की लगातार दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का मारा. 23 साल के मैथ्यू फोर्ड 19 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए. इसमें 2 चौके और 8 छक्के शामिल थे.

मैथ्यू फोर्ड के 96.55% रन बाउंड्री से आए. यह वनडे मैचों में 50 से अधिक के स्कोर के लिए सबसे ज्यादा है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 96.15% था, जो आंद्रे फ्लेचर ने 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ बनया था. तब उन्होंने 52 में से 50 रन बाउंड्री लगाकार बनाए थे. हालांकि, केसी कार्टी और मैथ्यू फोर्ड की बेहतरीन पारियों के बावजूद वेस्टइंडीज यह मैच नहीं जीत पाया. आयरलैंड की पारी शुरू होने से पहले ही तेज बारिश आ गई. आयरलैंड की पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच बेनतीजा खत्म हो गया.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर