8th Pay Commission: इस समय सरकारी कर्मचारियों को 8 वें वेतन आयोग का बेसब्री से इंतजार है. केंद्र सरकार ने आयोग के गठन को मंजूरी भी दे दी है. जब से ये लागू हो जाएगा उसके बाद से केंद्रीय कर्मचारियों की न केवल सैलरी बढ़ेगी बल्कि पेंशन और डीए में भी बढ़ोतरी होगा. लेकिन ये लागू कब से होगा इसके बारे में अभी कोई तारीख सामने नहीं आई है. लेकिन अगले साल 2026 में लागू हो जाएगा.
50 लाख सरकारी कर्मचारियों को होगा फायदा
8वां वेतन आयोग कब से लागू होगा सबके मन में यही सवाल चल रहा है लेकिन अभी इसको लेकर एक तारीख नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसमें कुछ देरी हो सकती है. ऐसे में हो सकता है कि ये 1 अप्रैल 2026 से लागू हो. आपको बता दें, आमतौर पर हर 10 साल में एक बार वेतन आयोग का गठन किया जाता है. 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल दिसंबर 2025 में खत्म हो जाएगा. 8वें वेतन आयोग से लगभग 50 लाख सरकारी कर्मचारियों और 68 लाख पेंशन पाने वाले लोगों को फायदा होगा.
Health Tips: सेहत को हो सकता है खतरा…….’अनार के साथ ना खाएं ये चीजें……
सैलरी फिटमेंट फैक्टर पर बेस्ड होगी
8वां वेतन आयोग लागू होने पर सरकारी कर्मचारियों की सैलरी विशेष फिटमेंट फैक्टर के बेस्ड पर होगी. आपको एक उदाहरण के तौर पर बताए तो मान लीजिए आपकी मौजूदा सैलरी 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन संशोधन के लिए 2.57 का फिटमेंट फैक्टर लागू किया गया था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार 8वें वेतन आयोग के तहत 1.92 के फैक्टर पर समझौता भी कर सकती है. लेकिन ये भी है कि सरकार कम से कम 2.86 के फिटमेंट फैक्टर को सलेक्ट कर सकती है.
कितनी बढ़ेगी सैलरी
अगर सरकार 8वां वेतन आयोग फिटमेंट फैक्टर को 3 या फिर उससे ज्यादा करती है तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में काफी बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में जब 8वां वेतन आयोग लागू होगा तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में हर महीने 19 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं इसमें न्यूनतम सैलरी आपकी 51,480 रुपए हो सकती है. इतना ही नहीं सरकारी कर्मचारियों को दी जाने वाली पेंशन भी बढ़कर 25,740 रुपए हो जाएगी.
