Explore

Search

July 1, 2025 11:17 pm

वैभव सूर्यवंशी ने जो बताया उस पर नहीं होगा यकीन……’रोते हुए दिखा क्योंकि…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

IPL के अपने डेब्यू मैच में आउट होने के बाद रोते हुए नजर आए थे वैभव सूर्यवंशी. क्रीज से डगआउट तक का सफर उन्होंने आंखों को मलते हुए पूरा किया था. तब हर किसी के जहन में यही सवाल था कि क्यों रोए वैभव? सोशल मीडिया पर भी वैभव सूर्यवंशी के रोने की ही चर्चा थी. लोगों ने तो उनके रोने पर अलग-अलग कयास लगा लिए. खुद उन्हें बनाने वाले, उनके कोच ने भी TV9 हिंदी को खास बातचीत में 3 वजहें उनके रोने की गिना दी थी. लेकिन अब खुद वैभव सूर्यवंशी ने बता दिया है कि उस रोज हुआ क्या था?

Pawandeep Health Update: खुश हुए फैंस…….’कार एक्सीडेंट के बाद शतरंज खेलते-सुर लगाते नजर आए पवनदीप राजन……

IPL डेब्यू पर आउट होने के बाद क्यों रोए थे वैभव?

तारीख 19 अप्रैल 2025. संजू सैमसन के चोटिल होकर बाहर बैठने के चलते वैभव सूर्यवंशी को अपना पहला IPL मैच खेलने का मौका मिला. और, पहले ही मैच में 20 गेंदों पर 34 रन का धमाका कर उन्होंने बता दिया कि क्यों उनकी इतनी चर्चा हो रही थी. हालांकि, जितनी उनकी IPL की डेब्यू इनिंग ऐतिहासिक रही, उतनी ही ऐतिहासिक वो तस्वीर भी हो गई, जो उनके आउट होने के बाद दुनिया के सामने आई.

वैभव ने मुशीर को बताया सारा सच

सामने आई तस्वीर से यही लग रहा था कि वैभव सूर्यवंशी रो रहे थे. मगर अब वैभव सूर्यवंशी ने खुद उस रोने के वाली फोटो का पूरा सच बयां किया है. ऐसा उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाड़ी और अपने बहुत अच्छे दोस्त मुशीर खान के पूछे जाने पर किया, जिसका वीडियो भी अब राजस्थान रॉयल्स की ओर से शेयर किया गया है.

वैभव ने जो बताया उस पर नहीं होगा यकीन

इस वीडियो में आप मुशीर खान को वैभव सूर्यवंशी से ये पूछते देख सकते हैं कि वो क्यों रोए थे? जवाब में वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि वो बताते हैं, उस दिन हुआ क्या था? वैभव सूर्यवंशी के मुताबिक उस रोज वो रो नहीं रहे थे. उनकी आंखों में दर्द बहुत था. और आउट होते ही उन्होंने ऊपर स्क्रीन की ओर देखा. ऐसा करने के दौरान आंख पर लाइट पड़ गई, जिसके बाद वो आंख मसलने लगे. उन्होंने मुशीर को बताया कि जैसे ही वो ग्राउंड के बाहर पहुंचे तो डगआउट में बैठे साथी खिलाड़ियों ने भी उनसे यही सवाल किया था. मगर सच तो ये है कि वो रोए नहीं थे.

अब वैभव चाहे जो दलील दें, लेकिन सामने आई रोने वाली तस्वीर को देखकर तो यही लगता है, जो दिख रहा था वही सच है. इसलिए वैभव ने मुशीर को जो बताया उसे माना तो जा सकता है मगर उस पर यकीन करना मुश्किल है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर