Explore

Search

November 14, 2025 2:03 pm

नीरज चोपड़ा के रिकॉर्ड रचने पर पीएम मोदी ने दी बधाई…..’शानदार उपलब्धि……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग में एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है जो उनके जैसे हर एथलीट का सपना होता है यह मुकाम सालों से उनसे अछूता था. ओलंपिक में स्वर्ण पदक, विश्व चैम्पियनशिप, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल… यह सब कुछ जीतने के बावजूद, नीरज ने अब तक एक उपलब्धि हासिल नहीं की थी जो अब तक उनसे दूर थी. वो उपलब्धि भाला फेक में 90 मीटर तक का भाला फेकना थी.

आखिरकार, नीरज ने दोहा डायमंड लीग में यह भी मुकाम कर लिया है. अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने ये सफलता हासिल की है. दो बार के पदक विजेता नीरज ने दोहा डायमंड लीग के पहले थ्रो में 88.44 मीटर के साथ मजबूत शुरुआत की. उनका दूसरा प्रयास में फाउल रहा. इस बार अपने तीसरे प्रयास में करियर का सर्वश्रेष्ठ करते हुए 90.23 मीटर थ्रो के साथ वापसी की. इससे एक नया रिकार्ड कायम हुआ. इसके पहले उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर का था जो उन्होंने दो साल पहले स्टॉकहोम डायमंड लीग में हासिल किया था.

Summer Hair Care: जानिए इस्तेमाल का तरीका और फायदे…….’सिर पर हो गई हैं घमौरियां तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा……

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम नरेन्द्र मोदी ने नीरज की इस उपलब्धि पर बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, शानदार उपलब्धि! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई. यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का नतीजा है. भारत को खुशी और गर्व है.

हालांकि, करियर के सबसे अच्छे प्रदर्शन के बावजूद नीरज दूसरे पायदान पर रहे. पहले स्थान पर जर्मनी के जूलिवन वेबर रहे, जिन्होने 91.06 मीटर भाला फेंका. ओलंपिक डॉट कॉम के अनुसार, नीरज ने कहा कि यह थोड़ा कड़वा-मीठा परिणाम है. उन्होंने कहा कि मैं 90 मीटर के लिए खुश हूं, लेकिन यह दूसरा स्थान है. यह वास्तव में मेरे साथ तब भी हुआ जब मैंने स्टॉकहोम में कॉम्पिटिशन की थी. मैंने 89.94 का थ्रो फेका और मैं हमेशा दूसरे स्थान पर रहा. यहां भी मैंने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा लेकिन दूसरे स्थान पर आया.

इस प्रदर्शन के साथ ही नीरज 25वें ऐसे एथलीट बन गए हैं जिन्होंने 90 मीटर से अधिक तक भाला फेंकने का इतिहास बनाया है. उनका यह प्रदर्शन किसी भी एशियाई खिलाड़ियों द्वारा तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन है, जो पाकिस्तान के अरशद नदीम 92.97 मीटर और चीन के चाओ-त्सुन चेंग 91.36 से पीछे है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर