Explore

Search

July 1, 2025 11:06 pm

अब इन 17 देशों में भी दिखेगा जलवा…….’पाकिस्तान की लंका लगाने वाली मिसाइल की बढ़ी डिमांड……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पाकिस्तान की कमर तोड़ने में भारत की ब्रह्मोस मिसाइल का अहम योगदान रहा है. इस मिसाइल ने जहां आतंक के किले को भेदकर 100 आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया. वहीं पाकिस्तान के 5 एयरबेस को भी तबाह कर दिया. अब इस सुपरसोनिक मिसाइल को खरीदने की दुनियाभर के देशों में होड़ मची हुई है जो इस मिसाइल को खरीदकर अपने डिफेंस स्ट्रक्चर को भारत जैसा मजबूत करना चाहते हैं.

Summer Hair Care: जानिए इस्तेमाल का तरीका और फायदे…….’सिर पर हो गई हैं घमौरियां तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा……

कैसे छुड़ाए पाकिस्तान के छक्के

22 अप्रैल को पाकिस्तान के आतंकियों ने पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या की, जिसके बाद भारतीय सेना ने 7 और 8 मई की रात को पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को इस मिसाइल से निस्तेनाबूत कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने 8 और 9 मई की रात भारत पर हमला करने की कोशिश की, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए ब्रह्मोस मिसाइल की मदद से उसके 5 एयर बेस को पूरी तरह तबाह कर दिया.

कैसी है ब्रह्मोस मिसाइल

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जो ध्वनि की रफ्तार से तेज निशाने को भेदती है. साथ ही ये मिसाइल सेल्फ गाइडेंस है जो अपने निशाने को खुद ढूँढ़कर तबाह कर देती है. इस मिसाइल की रेंज 500 से 800 किमी है और ये मिसाइल 300 किलोग्राम विस्फोटक अपने साथ ले जा सकती है. ब्रह्मोस मिसाइल को भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और रूस के एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनिया के बीच सयुक्त उद्यम के रूप में विकसित किया गया है.

कौन से देश खरीदना चाहते हैं ब्रह्मोस मिसाइल

भारत की ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने में 17 देशों ने रुचि दिखाई है, इसमें इंडोनेशिया ने इसके एडवांस्ड वर्जन को खरीदने में रुचि दिखाई है. जो कि 200 से 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर का सौदा होगा. इसके साथ ही वियतनाम अपनी आर्मी के लिए 700 मिलियन डॉलर में इस मिसाइल को खरीदना चाहता है.

इसके अलावा मलेशिया ब्रह्मोस मिसाइल को अपने सुखोई SU 30KM लड़ाकू विमान और केदाह क्लास युद्धपोतों के लिए इस मिसाइल को खरीदना चाहता है. वहीं थाईलैंड, सिंगापुर, ब्राजील, चिली, अर्जेंटीना, वेनेजुएला, मिस्र, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, ओमान, दक्षिण अफ्रीका और बुल्गारिया जैसे देशों के साथ ब्रह्मोस मिसाइल की बिक्री के लिए बातचीत लगभग फाइनल स्टेज में पहुंच गई है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर