Explore

Search

October 15, 2025 6:55 pm

India E Passport: सरल भाषा में जानें पूरा विवरण……’भारत में शुरु हुई ई पासपोर्ट की पहला……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत में नया पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया अधिक सरल और सुरक्षित हो गई है। अबतक एयरपोर्ट पर यात्री पारंपरिक कागज से बना हुआ पासपोर्ट उपयोग किया जाता था। इस पारंपरिक पासपोर्ट में नया बदलाव जोड़ा गया है जो कि इसका डिजिटल रुप है। अब ई पासपोर्ट की शुरुआत की जाएगी। इस पासपोर्ट में यात्री की पहचान और निजी जानकारी को बेहतर तरीके सुरक्षित करने के लिए मॉडर्न तकनीक शामिल की गई है।

ई पासपोर्ट देखने में आम पासपोर्ट जैसा होता है। इसमें एक चिप लगी होती है। ये चिप फोटो, उंगलियों के निशान, नाम, जन्मतिथि, अन्य जरुर जानकारी डिजिटल रुप में दर्ज कराई जाती है। वहीं पासपोर्ट के कवर पर खान गोल्डन रंग का निशान होता है। इस गोल्डन रंग से ही पता चलता है कि ये ई पासपोर्ट है। बता दें कि इस पासपोर्ट को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एक अप्रैल 2024 में लॉन्च किया गया था।

इस पासपोर्ट में कागज और इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट का एक संयुक्त रूप है, जिसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) चिप और एक एंटीना का उपयोग किया जाता है, जिसमें पासपोर्ट धारक की व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज होती है।

Yoga for Glowing Skin: चमकदार रहेगी स्किन…….’गर्मियों में घर पर 5 मिनट करें ये योगा,स्किन टेनिंग और डिहाइड्रेशन का नहीं होगा असर……

ई-पासपोर्ट पहचानें

ई-पासपोर्ट की पहचान पासपोर्ट के सामने वाले कवर के नीचे छपे एक छोटे अतिरिक्त सुनहरे रंग के प्रतीक को देखकर की जा सकती है।

ई-पासपोर्ट के लाभ जानें

ई-पासपोर्ट का एक महत्वपूर्ण लाभ यह है कि इससे पासपोर्ट धारक के डेटा की अखंडता को बनाए रखने की क्षमता मिलती है। ई-पासपोर्ट में पुस्तिका पर मुद्रित रूप में डेटा और एक डिजिटल हस्ताक्षरित इलेक्ट्रॉनिक चिप शामिल होती है, जिसे दुनिया भर के आव्रजन अधिकारियों द्वारा सुरक्षित रूप से प्रमाणित किया जा सकता है।

पासपोर्ट धारक के लिए ई-पासपोर्ट किस प्रकार उपयोगी है? 

डेटा का मुद्रित रूप और डिजिटल हस्ताक्षरित चिप, दोनों होने से पासपोर्ट को जालसाजी और नकली पासपोर्ट या डुप्लिकेट पासपोर्ट जैसी संभावित धोखाधड़ी गतिविधियों से सुरक्षित रखने में मदद मिलती है।

डेटा कहां संग्रहीत किया जाता है?

सार्वजनिक कुंजी अवसंरचना समाधान संवेदनशील जानकारी की सुरक्षा करने तथा ई-पासपोर्ट के भीतर चिप पर संग्रहीत व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आधार है।

ई-पासपोर्ट कहां से प्राप्त करें

वर्तमान में नागपुर, भुवनेश्वर, जम्मू, गोवा, शिमला, रायपुर, अमृतसर, जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद, सूरत और रांची के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भारतीय नागरिकों को ई-पासपोर्ट जारी कर सकते हैं। हालाँकि, इस सुविधा के और विस्तार की योजना है.

नहीं, वैध पासपोर्ट धारकों को अपने मौजूदा पासपोर्ट को ई-पासपोर्ट से बदलने की आवश्यकता नहीं है। सरकार द्वारा जारी किए गए सभी पासपोर्ट उनकी वैधता समाप्ति तिथि तक वैध रहेंगे।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर