Explore

Search

October 15, 2025 7:30 pm

Bank Holidays This Week: जानें पूरी जानकारी यहां…….’इस सप्ताह कब रहेगी बैंक की छुट्टी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत के अलग अलग राज्यों में मई के दूसरे सप्ताह में विभिन्न त्योहारों के कारण छुट्टी रहने वाली है। ऐसे में आम जनता को परेशानी से बचने के लिए पहले ही तैयारी कर लेनी चाहिए। इस सप्ताह सोमवार को हिंदू धार्मिक त्यौहार के कारण कुछ बैंकों में छुट्टी रहेगी।

बता दें कि 12 मई को कई राज्यों में बुद्ध पूर्णिमा मनाई जा रही है जिसको देखते हुए बैंक बंद रखे जाएंगे। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक ने भी छह दिन की छुट्टियां निर्धारित की है, जो मई के महीने में होंगी। वहीं मई 2025 में रविवार, दूसरे और चौथे रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे। आगामी सप्ताह में बैंक इन दिनों में बंद रहने वाले है.

यहां देख लीजिए सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट……..’Jaat के बाद अब क्या……

इस सप्ताह इन दिनों बैंक रहेंगे बंद

11 मई (रविवार) – भारतीय स्टेट बैंक समेत सभी बैंकों में रविवार को साप्ताहिक अवकाश होता है।

12 मई (सोमवार) – 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे। अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, शिमला और श्रीनगर के अलावा अन्य राज्यों में भी सभी बैंक बंद होंगे।

16 मई (शुक्रवार) — राज्य दिवस — राज्य दिवस को देखते हुए 16 मई को सिक्किम भर में बैंक बंद रहेंगे।

18 मई (रविवार) — साप्ताहिक अवकाश

मई 2025 में बैंक अवकाश — पूरी सूची देखें

24 मई (शनिवार) – चौथे शनिवार के लिए साप्ताहिक अवकाश

25 मई (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश

26 मई (सोमवार) – काजी नजरुल इस्लाम का जन्मदिन – काजी नजरुल इस्लाम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।

29 मई (गुरुवार) – महाराणा प्रताप जयंती – महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

बैंक बंद होने पर ऐसे करें काम

जब अलग अलग कारणों से बैंक में छुट्टी होगी तो ग्राहक बैंकिंग ऐप, नेट बैंकिंग और एटीएम के जरिए राशि निकाल सकते हैं। ये सभी सुविधाएं सार्वजनिक अवकाशों के बावजूद उपलब्ध रहती हैं, जब तक कि बैंक तकनीकी समस्याओं या रखरखाव के कारण बंदी की सूचना न दे। हालाँकि, आप चेक और वचन पत्र पर लेनदेन नहीं कर पाएंगे, क्योंकि ये परक्राम्य लिखत अधिनियम के अंतर्गत आते हैं, और छुट्टियों के दौरान उपलब्ध नहीं होते हैं

भारत में बैंकों की छुट्टियां राष्ट्रीय और धार्मिक उत्सवों के साथ-साथ स्थानीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए राज्यों में अलग-अलग होती हैं। इसलिए ग्राहकों के लिए, अपने नजदीकी स्थानीय बैंक शाखा से छुट्टियों की पुष्टि की गई अनुसूची प्राप्त करना और विशेष तिथियों पर किसी भी विस्तारित बंद या आपात स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था करना सबसे अच्छा है।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर