Explore

Search

November 16, 2025 2:24 am

BCCI को दे दी है जानकारी……’भारतीय क्रिकेट में हंगामा रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब उनके साथी विराट कोहली ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को बताया है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं. हालांकि अभी टॉप अधिकारियों ने उनसे इस फैसले पर सोच विचार करने का अनुरोध किया है.

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की खबर के मुताबिक पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे से पहले एक बड़ा फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक यह दिग्गज अब आगे क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में खेलता नजर नहीं आएगा. सूत्रों ने इस अखबार को बताया, “उन्होंने अपना मन बना लिया है और बोर्ड को सूचित कर दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट से आगे बढ़ रहे हैं. बीसीसीआई ने उनसे पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है क्योंकि महत्वपूर्ण इंग्लैंड दौरा आने वाला है. उन्होंने अभी तक इस अनुरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है,”

Benefits Of Cheese: डाइट में शामिल करें यह सफेद चीज, सेहत में होने लगेगा सुधार…….’मोटापे से हैं परेशान या दांतों में हो कैविटी……

कोहली का यह फैसला रोहित शर्मा के कुछ दिन पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आया है. भारत के चयनकर्ता कुछ दिनों में इंग्लैंड में अगले महीने होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनने के लिए मिलने वाले हैं. यह जानकारी मिली है कि कोहली इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से अपने टेस्ट भविष्य पर विचार कर रहे थे, जब उन्होंने पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद खराब प्रदर्शन किया था.

अगर कोहली अपना मन नहीं बदलते हैं और रोहित भी टीम में नहीं होते हैं, तो भारत के पास केएल राहुल, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के साथ एक अनुभवहीन मिडिल आर्डर होगा और बाद में ऋषभ पंत होंगे. इसके अलावा टीम के पास दो अनुभवी खिलाड़ियों का मार्गदर्शन नहीं होगा. कोहली दिसंबर 2014 में भारत के टेस्ट कप्तान बने थे और रोहित फरवरी 2022 में.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर