Explore

Search

January 15, 2026 4:58 pm

मैनेजमेंट ने किया इंकार: भारतीय टेस्ट टीम की दोबारा कप्तानी करना चाहता था सीनियर क्रिकेटर…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत में इन दिनों आईपीएल का खुमार छाया हुआ है। हर रोज एक से एक धमाकेदार मुकाबले खेले जा रहे हैं। जैसै-जैसे प्लेऑफ नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे इसका रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। वहीं आईपीएल का समापन होने के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान ही जल्द होने वाला है। भारतीय टीम के ऐलान से पहले अब कप्तानी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आने लगी हैं। इसी बीच यह खबर आ रही है कि एक सीनियर भारतीय क्रिकेटर ने टेस्ट टीम की कप्तानी की दोबारा मांग की थी लेकिन उसे ठुकरा दिया गया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा। भारत की टीम इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। इसके साथ ही नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल का आगाज हो जाएगा। इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के फ्यूचर को लेकर भी काफी कयास लगाए जा रहे हैं। क्योंकि इनका परफॉर्मेंस टेस्ट फॉर्मेट में हाल ही में उतना अच्छा नहीं रहा है। सेलेक्शन कमेटी के सामने सबसे बड़ी दिक्कत लीडरशिप को लेकर है।

आखिर ऐसा क्या हो गया था……’इस एक्ट्रेस के चक्कर में भिड़ गए थे सनी देओल और अक्षय कुमार!

शुभमन गिल बन सकते हैं टेस्ट टीम के उप कप्तान – रिपोर्ट

इस तरह की खबरें हैं कि रोहित शर्मा लगातार टेस्ट टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे लेकिन उप कप्तान जसप्रीत बुमराह को हटाया जा सकता है। बुमराह लगातार इंजरी का शिकार होते रहे हैं और उनके वर्कलोड को भी मैनेज करना है। इसी वजह से उन्हें उप कप्तान नहीं बनाया जाएगा। इसकी बजाय उनकी जगह शुभमन गिल को टेस्ट टीम की उप कप्तानी सौंपी जा सकती है। उन्हें वनडे सीरीज का उप कप्तान पहले ही बनाया जा चुका है और अब टेस्ट में भी यह जिम्मेदारी मिल सकती है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर