Explore

Search

October 16, 2025 4:24 am

IPL 2025: इस टीम के खिलाफ खेलते आएंगे नजर…….’संजू सैमसन की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

संजू सैमसन के लिए आईपीएल 2025 का सफर अभी तक अच्छा नहीं रहा। सीजन की शुरुआत में ही उन्हें तीन मैच इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने पड़े थे क्योंकि वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे और फिर उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी। इसी कारण से उन्हें बीसीसीआई की तरफ से सिर्फ बल्लेबाजी की इजाजत मिली थी। हालांकि, इसके बाद वह फिट घोषित कर दिए गए और दोबारा रॉयल्स की कमान संभाली। लेकिन 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में एक बार फिर इंजरी का शिकार हो गए और तब से वह बाहर हैं।

कैसे करें इसकी पहचान…….’हड्डियों में कैंसर के सबसे बड़े लक्षण क्या हैं……

वहीं अब संजू सैमसन की वापसी पर बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स को अपना अगला मैच 4 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है। इसमें संजू सैमसन नजर नहीं आएंगे लेकिन इसके बाद 12 मई को चेन्नई के  खिलाफ मुकाबले में उनकी वापसी हो सकती है। सैमसन की रिकवरी उम्मीद से ज्यादा अच्छी हो रही है। इसी कारण से ये खिलाड़ी एमएस धोनी की टीम के खिलाफ होने वाले मैच को वापसी के लिए टारगेट कर रहा है।

माना ये भी जा रहा था कि संजू शायद शेष सीजन में खेलते नजर ना आएं लेकिन सैमसन अपेक्षा से बेहतर तरीके से ठीक हो रहे हैं। वह एक्शन में लौटने के लिए बेहद उत्सुक हैं और सोमवार को चेपॉक में चेन्नई के खिलाफ आरआर टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर