Explore

Search

December 7, 2025 5:00 am

सभी व्यक्तियों द्वारा पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर उनमें दाना-पानी की करें व्यवस्था’ बीएल मीना रानीपुरा!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आज ककोड़ ग्राम पंचायत के समाज सेवी व राष्ट्रीय मीना महासभा के टोंक जिलाध्यक्ष बीएल मीना रानीपुरा ने आज ककोड़ मरमट फार्म हाउस सहित तेजाजी मन्दिर, शिव मंदिर , बालाजी मंदिर परिसर में परिंडे लगाकर सभी लोगो से आग्रह की गर्मियों के सीजन में कई बार पक्षी भूख-प्यास से व्याकुल होकर उड़ते हुए गिर जाते हैं, और उनकी मृत्यु तक हो जाती है। इस स्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक व्यक्ति आगे आए और अपने घर-कार्यालय पर परिंडे लगाकर उनमें दाना-पानी की व्यवस्था करें जहां पक्षियों की आवाजाही अधिक रहती है. वहां पेड़ों पर परिंडे लगाने, दाने के लिए पात्र रखवाने तथा पशुओं के लिए खेलियां रखवाकर उनमें प्रतिदिन पानी की व्यवस्था करनी चाहिए थाकि गर्मियों में उनकी प्यास बुझा सके.

आखिर ऐसा क्या हो गया था……’इस एक्ट्रेस के चक्कर में भिड़ गए थे सनी देओल और अक्षय कुमार!

बीएल मीना कहा कि गर्मियों में कई पक्षियों व पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है। लोगों का थोड़ा सा प्रयास घरों के आस पास उडऩे वाले पक्षियों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी बचा सकता है। लोग पक्षियों से प्रेम करें और उनका विशेष ख्याल रखें। आने वाले सप्ताह में और अधिक गर्मी पडऩे की संभावना है। गर्मी में मनुष्य के साथ-साथ सभी प्राणियों को पानी की आवश्यकता होती है। मनुष्य तो पानी का संग्रहण कर रख लेता है। लेकिन पक्षियों व पशुओं को तपती गर्मी में यहां-वहां पानी के लिए भटकना पड़ता है।
ऐसे में हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए। इन्सान होना बड़ी बात नहीं इन्सानियत होना बड़ी बात है जी। पशु पक्षियों को दाना पानी डालना चाहिए , लगातार गर्मी बढ़ रही है इसलिए पशु पक्षियों को अपने आसपास दाना पानी डालना चाहिए।
बेजुबान जानवरों को भोजन खिलाना चाहिए। जितने सदस्य घर में है उतने तो परिंडे जरुर लगाए। अभिषेक मीना , राजेन्द्र सैन, राकेश सैन, कुलदीप सैनी नमो गुमानगंज, दूधिमल बेसकी अन्य लोगो ने परिंडा लगाने की शुरुआत की।।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर