Explore

Search

October 16, 2025 4:16 am

किस हमले से बचने की तैयारी कर रहा है पाकिस्तान…….’कराची में धारा 144 लागू……..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पहलगाम में आतंकी हमले के 5 दिन बीत जाने के बाद भी पाकिस्तान को किसी बड़े हमले का डर सता रहा है. यह डर उसके एक्शन में भी दिख रहा है. एक तरफ जहां पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में धारा-144 लागू कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ इस्लामाबाद में बड़ी-बड़ी बैठकों का दौर जारी है.

अकेले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार हर दिन 2-3 बैठक कर रहे हैं. बैठक करने के लिए डार ने बांग्लादेश की यात्रा को रद्द कर दिया है. वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ असीम मुनीर की भी अलग-अलग बैठकें हो रही है.

यहां देख लीजिए सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट……..’Jaat के बाद अब क्या……

कराची में धारा-144 लागू

एआरवाई न्यूज के मुताबिक कराची के पुलिस कमिश्नर ने शहर में 144 लागू कर दिया है. पुलिस कमिश्नर का कहना है कि अगले 3 महीने के लिए इसे लागू किया गया है. पुलिस कमिश्नर का कहना है कि कराची में लोग घरों से बाहर कम निकलें. सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला किया गया है.

कराची पुलिस के मुताबिक शहरों के भीड़ को कम करने के लिए धारा-144 लागू किया गया है. कराची को पाकिस्तान का वित्तीय राजधानी कहा जाता है. यहीं से पूरे पाकिस्तान का बाजार नियंत्रित होता है.

मुस्लिम देशों को साध रहा

पाकिस्तान मुस्लिम देशों को साधने में लगा है. इसी कड़ी में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने सऊदी अरब, कतर, ईरान और तुर्की के विदेश मंत्रियों से बात की है. पाकिस्तान ने सभी देशों से कहा है कि भारत से बात करके स्थिति को सामान्य करिए.

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का कहना है कि भारत बात भी नहीं कर रहा है. हम संदेश भेज रहे हैं उसके बाद भी हमें कोई रिप्लाई नहीं मिल रहा है.

पाकिस्तान ने अमेरिका और ईरान जैसे देशों से सीधे हस्तक्षेप करने की मांग की है. पाकिस्तान का कहना है कि भारत अगर नहीं मानता है तो स्थिति बिगड़ जाएगी.

उरी-पुलवामा के 10 दिन बाद स्ट्राइक

भारत ने 2016 में उरी हमले के 11 दिन बाद और पुलवामा हमले के 12 दिन बाद पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था. ऐसे में पाकिस्तान को डर है कि भारत फिर से 10 दिन बाद कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने की कसम खाई है. पाकिस्तान को इसी का डर सता रहा है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर