auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 9:51 pm

Passport Apply: कौन से डॉक्यूमेंट है जरूरी…..’ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कैसे करें……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आज के डिजिटल जमाने में पासपोर्ट बनवाना अब बहुत आसान हो गया है. आप घर बैठे ही ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने की पूरा प्रोसेस क्या है और इसके लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी होते हैं. इसके बाद आप जहां जाने जाते हैं वहां जाने के लिए आसानी से पासपोर्ट अप्लाई कर सकते हैं.

Health Tips: सेहत को भी मिलेंगे फायदे……’बढ़ती उम्र में जवां दिखने के लिए महिलाएं रोजाना करें ये एक्सरसाइज…….

ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए कैसे अप्लाई करें?

  • इसके लिए सबसे पहले पासपोर्ट सर्विस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. इसके लिए आप इस लिंक पर passportindia.gov.in क्लिक कर सकते हैं.
  • वेबसाइट पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन करना होगा. अगर आपका अकाउंट नहीं है, तो Register Now के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब अपनी बेसिक डिटेल्स भरें और अकाउंट क्रिएट करें.
  • अकाउंट बनने के बाद आप यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करें. इसके बाद पासपोर्ट अप्लाई करें. इसके लिए Apply for Fresh Passport या Re-issue of Passport के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां आपको फॉर्म भरने के लिए दिया जाता है. अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, बर्थ डेट, एड्रेस सब कुछ सही से भरें.
  • मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करें. ये करने के बाद अपने नजदीकी पासपोर्ट सर्विस सेंटर में अपॉइंटमेंट की डेट और टाइम सेलेक्ट करें.
  • ऑनलाइन फीस डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिए भर सकते हैं. आप पेमेंट जिस सोर्स से करना चाहें करें.
  • अपॉइंटमेंट वाले दिन पासपोर्ट सर्विस सेंटर पर टाइम से पहुंच जाएं और वेरिफिकेशन करवाएं. अपने सभी डॉक्यूमेंट साथ में जरूर लेकर जाएं.
जरूरी डॉक्यूमेंट कौन-कौन से हैं?

पासपोर्ट अप्लाई करते टाइम अपने जरूरी डॉक्यूमेंट साथ में रखें. इससे आपके लिए ऊपर बताया गया प्रोसेस आसान और कम समय में पूरा हो जाएगा. इसके लिए Identity Proof (आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर आईडी), एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल / बैंक स्टेटमेंट / राशन कार्ड / पासबुक) शामिल है. इसके अलावा बर्थ सर्टिफिकेट (10th Mark Sheet), मैरिड लोगों के लिए शादी का सर्टिफिकेट (अगर नाम बदलवाया हो), एनओसी (अगर सरकारी कर्मचारी हैं), नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी चाहिए.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login