पहलगाम में पाकिस्तानी आंतकवादियों के कायराना हमले में कई पर्यटकों की हत्या के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश है. इसके बाद से ही देशभर में ही एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश बढ़ गया है. सरकार ने तो पाकिस्तान के खिलाफ कुछ कड़े एक्शन लिए ही हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट पर भी एक्शन हुआ है. पाकिस्तान की टी20 लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, का भारत में प्रसारण करने वाली कंपनी ने तुरंत प्रभाव से इस पर रोक लगा दी है. यानि अब भारत में पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले नहीं देखे जा सकेंगे.
पतंजलि की रिसर्च में दावा…..’यज्ञ थेरेपी से डायबिटीज, कैंसर और हार्ट डिजीज हो सकती है कंट्रोल……
मंगलवाप 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मशहूर पर्यटक स्थल पहलगाम आतंकियों के खूनी खेल का गवाह बना था. कुछ पाकिस्तानी आतंकवादियों ने चुन-चुनकर कई पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस वारदात में 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ घायल हैं. इसके बाद से ही पाकिस्तान को हर तरह से सबक सिखाने और उसके खिलाफ हर तरह का एक्शन लेने की मांग पूरे देश में हो रही है.
