Explore

Search

April 24, 2025 5:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Pahalgam Attack: बुलाई CCS की बैठक…….’भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लिए कड़े एक्शन, घबरा गए शहबाज शरीफ!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लिए हैं. भारत सरकार ने पड़ोसी देश को झटका देते हुए सिंधु जल समझौते पर रोक समते कई प्रतिबंध लगाए हैं. भारत के एक्शन से डरकर पाकिस्तान ने गुरुवार (24 अप्रैल 2025) सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मोहम्मद शहबाज शरीफ ने एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी.

पाकिस्तान ने बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक

पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री इशाक डार ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारत सरकार के बयान पर प्रतिक्रिया देने के लिए गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाने की बात कही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार (23 अप्रैल 2025) शाम को कैबिनेट सुरक्षा समिति (सीसीएस) की एक आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की विस्तृत जानकारी दी गई. हमले की गंभीरता को देखते हुए सीसीएस ने कई कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया और पाकिस्तान को साफ संदेश दिया.

Health Tips: सेहत को भी मिलेंगे फायदे……’बढ़ती उम्र में जवां दिखने के लिए महिलाएं रोजाना करें ये एक्सरसाइज…….

सिंधु जल समझौते पर रोक
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिस्री ने बताया कि सिंधु जल संधि (1960) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह संधि तभी बहाल की जाएगी, जब पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद का समर्थन करना बंद कर देगा. इसके अलावा अटारी एकीकृत चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद किया जा रहा है, जो लोग वैध दस्तावेजों के साथ इस मार्ग से भारत आए हैं, वे 1 मई से पहले लौट सकते हैं.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पाकिस्तानी नागरिकों को पहले जारी किए गए किसी भी एसवीईएस वीजा को रद्द माना जाएगा. एसवीईएस वीजा के तहत भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ना होगा. दुनियाभर की कई सरकारों ने इस हमले की निंदा करते हुए भारत के प्रति समर्थन और एकजुटता जताई है, जिसे सीसीएस ने सराहा है.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर