Explore

Search

April 24, 2025 6:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जानें लिस्ट में कौन……’FD पर अब भी 9 फीसदी ब्याज दे रहे हैं बैंक, इन लोगों के पास मौका……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Best FD for Senior Citizens: RBI ने 9 अप्रैल 2025 को रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की. इसके चलते SBI, HDFC, ICICI, Yes Bank जैसे बड़े बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में कटौती कर दी है. इससे आम निवेशकों और खासकर सीनियर सिटीजन को नुकसान हुआ है, जो FD में सुरक्षित रिटर्न की उम्मीद रखते हैं. हांलाकि अभी भी कुछ बैंक ऐसे है जो एफडी पर सीनियर सिटीजन को 9 फीसदी तक रिटर्न दे रहे है. अगर इसके लिए पात्र है तो आप इसका लाभ उठा सकते हैं.

गर्मियों में एक महीना रोज “सूर्य नमस्कार” करने से शरीर में क्या होता है!

छोटे बैंक दे रहे ज्यादा ब्याज

बड़े बैंकों के उलट, कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक अभी भी 8 फीसदी से 9.10 फीसदी तक की आकर्षक ब्याज दरें दे रहे हैं. ये बैंक लंबी अवधि के डिपॉजिट को आकर्षित करने के लिए विशेष योजनाएं पेश कर रहे हैं.

बैंक का नाम ब्याज दर (%) (सीनियर सिटीजन) जमा अवधि
Unity Small Finance Bank 9.10% 1001 दिन
Suryoday Small Finance Bank 9.10% 5 साल
Jana Small Finance Bank 8.75% 2 से 3 साल
Equitas Small Finance Bank 8.55% 888 दिन
AU Small Finance Bank 8.25% 18 महीने
सोर्स- पैसा बाजार
सीनियर सिटीजन के लिए अच्छा मौका

इन योजनाओं में सीनियर सिटीजन को विशेष लाभ मिल सकता है. बाजार में जब ज्यादातर बैंक ब्याज दरें घटा रहे हैं, ऐसे में ये एफडी विकल्प सुरक्षित और बेहतर रिटर्न देने का अवसर हैं.

निवेश से पहले ध्यान रखने योग्य बातें

निवेश से पहले यह सुनिश्चित करें कि संबंधित बैंक RBI से अधिकृत हो और DICGC बीमा कवर जो की 5 लाख रुपये तक के अंतर्गत आता हो. साथ ही, यह भी समझें कि ये विशेष ब्याज दरें सीमित समय के लिए हो सकती हैं. निवेश करते समय सभी नियम समय लें.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर