Explore

Search

April 24, 2025 9:07 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आज शाम मोदी करेंगे सीसीएस की बैठक, हमले की जगह पहुंचे शाह…….’पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को डर!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सऊदी अरब की यात्रा से लौट आए हैं. आते ही उन्होंने एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत दोभाल और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. इसके पहले उन्होंने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है. अमित शाह के दिल्ली लौटने के बाद आज शाम 6 बजे CCS की बैठक बुलाई गई है.अमित शाह CCS को ब्रीफ भी करेंगे. बैठक में गृह मंत्री के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री जयशंकर, एनएसए अजित डोभाल और पीएमओ के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहेंगे. इस बीच जवाब कार्रवाई का पाकिस्तान को डर सत रहा है.

पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई का डर

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने पहलगाम में आतंकी हमले के बाद कहा है कि पाकिस्तान राजनीतिक रूप से भले ही बंटा हुआ है, लेकिन हम एक देश के रूप में एकजुट हैं. अगर भारत कोई हमला करता है या धमकी दी जाती है, तो सभी ग्रुप रक्षा के लिए पाकिस्तानी झंडे के नीचे एकजुट होंगे.

मोदी ने एयरपोर्ट पर की बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद बुधवार सुबह सऊदी अरब से लौटने पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हवाई अड्डे पर बैठक की और हालात का जायजा लिया.अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक में विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने हमले के बाद सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही समाप्त की और बुधवार सुबह भारत लौट आए। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मंगलवार शाम को श्रीनगर पहुंचकर सुरक्षा हालात का जायजा लिया.प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमले में जिनका भी हाथ है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

Income Tax Return 2025: ये है तरीका……..’ITR फाइल करते समय कैसे बदले अपना टैक्स रिजीम……

अमित शाह पहलगाम पहुंचे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए मंगलवार शाम श्रीनगर पहुंच चुके हैं और उन्होंने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी है. और वह पहलगाम के आतंकी हमले के घटना स्थल पर भी गए.

अखबारों ने पन्ना काला रखा

जम्मू कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार को हुए नृशंस आतंकवादी हमले के विरोध में बुधवार को कश्मीर के कई अखबारों ने अपना पहला पन्ना काला रखा. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे.हमले के विरोध में अधिकतर अखबारों ने सफेद या लाल रंग में प्रभावी शीर्षक दिए तथा एकजुटता और दुःख का सार्वजनिक प्रदर्शन किया, जो इस अमानवीय कृत्य पर निवासियों और मीडिया द्वारा महसूस किए गए सामूहिक दुःख का प्रतीक था.‘ग्रेटर कश्मीर’, ‘राइजिंग कश्मीर’, ‘कश्मीर उजमा’, ‘आफ़ताब’ और ‘तैमील इरशाद’ सहित प्रमुख अंग्रेजी एवं उर्दू के दैनिकों द्वारा अपने अपने प्रारूप में किया गया यह बदलाव दशकों से इस क्षेत्र में व्याप्त हिंसा की एक याद दिलाता है.

दुनिया भर के नेताओं ने भारत के साथ एकजुटता दिखाई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सहित दुनियाभर के नेताओं ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत में ट्रंप ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की तथा इस ‘‘जघन्य हमले’’ के दोषियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए भारत को पूर्ण समर्थन व्यक्त किया. इससे पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है. आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है’.

इसी तरह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को भेजे अपने संदेश में संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस ‘‘क्रूर अपराध’’ का कोई औचित्य नहीं है तथा इसके दोषियों को उचित सजा मिलनी चाहिए. पुतिन ने आतंकवाद के सभी स्वरूपों से लड़ने में भारतीय भागीदारों के साथ सहयोग बढ़ाने की रूस की प्रतिबद्धता दोहराई.

इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि वह ‘‘इस बर्बर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हैं जिसमें दर्जनों निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है.

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि वह पहलगाम में आतंकवादी हमले से ‘‘बहुत दुखी’’ हैं और उन्होंने प्रभावित परिवारों, घायलों, सरकार और भारतीय लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की. यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस भारत की यात्रा पर हैं. वेंस ने इस जघन्य आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर