Explore

Search

November 12, 2025 11:45 pm

ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन: मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने प्रीति जिंटा को फोन पर क्या दिखाया……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आईपीएल 2025 का उत्साह हर तरफ देखने को मिल रहा है. इस बार प्रीति जिंटा की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और एक्ट्रेस भी अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में चीयर करने के लिए आती हैं. हाल ही में पंजाब किंग्स और आरसीबी के मैच में ऐसा देखने को मिला. इस दौरान मैच के बाद प्रीति जिंटा ने आरसीबी क्रिकेटर विराट कोहली से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रीति को अपनी फैमिली फोटोज दिखाईं जिसपर प्रीति ने रिएक्ट भी किया. अब दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये वीडियो मैच के बाद का है जिसमें विराट कोहली और प्रीति जिंटा का आमना सामना होता है. इस दौरान दोनों पहले तो बातचीत करते हैं. इसके बाद विराट कोहली अपने फोन से प्रीति को कुछ फोटोज दिखाते हैं. इन फोटोज को देखकर प्रीति के चेहरे के एक्सप्रेशन्स ही बदल जाते हैं और वे काफी खुश नजर आती हैं. फैंस कयास लगा रहे हैं कि विराट उन्हें फोन पर अपने दोनों बच्चों वामिका और अकाय की फोटोज दिखा रहे हैं. अब दोनों का ये क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैंस के रिएक्श्स भी आ रहे हैं.

ये हैं शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाने वाली पिक्चरें……’5 फिल्म, 3400 करोड़ कमाई और हिट की हैट्रिक……

कैसा था मैच?

पंजाब किंग्स और आरसीबी के मैच की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए पंजाब की टीम 157 रन ही बना सकी और अपने 7 विकेट गंवा दिए. कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका. वहीं जवाब में आरसीबी की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और दो अर्धशतक भी लगाए जिसमें विराट कोहली 73 रन के साथ लीडिंग स्कोरर रहे. विराट ने आरसीबी को 7 विकेट से मैच जितवा दिया. प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो RCB और पंजाब मौजूदा समय में 8 मैच खेल चुके हैं जिनमें से दोनों ने ही 5 जीते हैं और 3 मैच हारे हैं. लेकिन नेट रन रेट के लिहाज से आरसीबी की टीम पंजाब से आगे है.

 

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर