Explore

Search

April 25, 2025 3:03 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दोनों ने खूब है धाक जमाई……’2 साई, दोनों तबाही IPL 2025 में विरोधियों पर करके चढ़ाई…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दो साई, दोनों तबाही. एक के हाथ में बल्ला, दूसरे के हाथ में गेंद. पर काम एक – विरोधी टीमों पर चढ़ाई कर टीम की धाक जमाना. अपने नाम का पताका फहराना. हम बात कर रहे हैं साई सुदर्शन और साई किशोर की. IPL 2025 में दोनों गुजरात टाइटंस की जान है. उसकी बड़ी ताकत हैं. और, ऐसा क्यों है, उसका पता उनके आंकड़े देखकर बखूबी चलता है. दोनों में एक IPL 2025 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाडी है तो दूसरा लीग के मौजूदा सीजन के सफल स्पिनर्स में से एक है. एक गेंदबाज की अकड़ तोड़ता है तो दूसरा बल्लेबाजों को नाच नचाकर रख देता है.

Curly Hair Tips: ये 4 तरीके आएंगे काम……’गर्मियों में कर्ली हेयर का कैसे रखें ध्यान…..

साई सुदर्शन बल्ले से मचा रहे तबाही

सबसे पहले बात साई सुदर्शन की करते हैं. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज IPL 2025 में अब तक का सबसे सफल ओपनर है. साई सुदर्शन IPL 2025 के सबसे सफल बल्लेबाज भी है. मतलब ये कि वो ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. साई सुदर्शन ने अब तक खेली 8 मैच की 8 पारियों में 417 रन 5 अर्धशतक के साथ बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 82 रन का रहा है. जबकि उनका औसत 52.12 का जबकि स्ट्राइक रेट 152.18 का. अब तक 15 छक्के और 42 चौके लगा चुके सुदर्शन अपनी टीम गुजरात टाइटंस को पावरप्ले में बेहतरीन शुरुआत दिलाने का काम बखूबी कर रहे हैं.

साई किशोर का गेंद से दिख रहा बेखौफ अंदाज

साई किशोर आईपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर हैं. उन्होंने अब तक खेले 8 मैच की 8 पारियों में 12 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 16.33 का रहा है जबकि इकॉनमी 8.22 की. उनकी तरह ही स्पिनर कुलदीप यादव के भी 12 विकेट हैं. मगर उन्होंने साई किशोर के मुकाबले एक मैच कम खेला है.

2 साई, दोनों गुजरात टाइटंस की जीत में छाए

बल्ले से साई सुदर्शन और गेंद से साई किशोर के बेजोड़ प्रदर्शन की गुजरात टाइटंस को पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचाने में अहम भूमिका रही है. इन दोनों के धाकड़ खेल का ही असर है गुजरात टाइटंस ने अब तक खेले 8 मैचों में सिर्फ दो मुकाबले गंवाए हैं. उन्होंने 6 जीते हैं और उनके 12 अंक हो चुके हैं. मतलब अब प्ले ऑफ ज्यादा दूर नहीं है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर