Explore

Search

April 24, 2025 6:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सावधान! गृह मंत्रालय का अलर्ट, ऐसे करें पहचान…….’बाजार में घूम रहे हैं हाई-क्वालिटी फर्जी 500 के नोट……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Fake Rs 500 Notes: गृह मंत्रालय (MHA) ने देशभर में 500 रुपए के एक नए प्रकार के नकली नोट को लेकर ‘उच्च महत्व’ का अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी देश के तमाम प्रमुख वित्तीय और सुरक्षा एजेंसियों जैसे डीआरआई, एफआईयू, सीबीआई, एनआईए और सेबी को भी भेजी गई है।

नकली नोट दिखने में असली नोट से लगभग मेल खाता है, जिससे इसे पहचानना बेहद मुश्किल हो जाता है। लेकिन, एक छोटी सी वर्तनी की गलती इसकी असलियत को उजागर कर सकती है।

Curly Hair Tips: ये 4 तरीके आएंगे काम……’गर्मियों में कर्ली हेयर का कैसे रखें ध्यान…..

दरअसल, ‘रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया’ (RESERVE BANK OF INDIA) में ‘रिजर्व’ शब्द को गलती से ‘रजार्व’ (Razarve) लिखा गया है यानी ‘ई’ की जगह ‘ए’ का प्रयोग किया गया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि यह त्रुटि इतनी सूक्ष्म है कि सामान्य रूप से यह किसी की नजर में नहीं आएगी। इसी वजह से ये नकली नोट और भी ज्यादा खतरनाक हैं।

बाजार में घूम रहे हैं नकली नोट

मीडिया रिपोर्ट्स और गृह मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक ये नकली नोट पहले ही बड़ी संख्या में बाजार में प्रचलन में आ चुके हैं। बैंकों, वित्तीय संस्थानों और अन्य एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। संदिग्ध नोटों की पहचान में मदद के लिए इन नकली नोटों की तस्वीरें भी संबंधित संस्थाओं को भेजी गई हैं।

कितना बड़ा है खतरा?

आतंकवाद के वित्तपोषण की जांच में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कोई भी एजेंसी यह नहीं कह सकती कि बाजार में कितनी संख्या में नकली नोट मौजूद हैं। हालांकि, बैंकों द्वारा रिपोर्ट किए गए नकली नोटों से कुछ जानकारी मिलती है, लेकिन वास्तविक आंकड़ा उससे कहीं अधिक हो सकता है।

नकली नोटों के खिलाफ सरकार के कदम

हाल ही में संसद में सरकार ने नकली नोटों से निपटने के लिए उठाए गए कई कदमों की जानकारी दी। जिसमें भारतीय न्याय संहिता, 2023 और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत कड़े दंड, एनआईए, एफआईसीएन समन्वय समूह (FICORD), और टेरर फंडिंग एंड फेक करेंसी सेल (TFFC) की सक्रिय भागीदारी और बैंकों को नकली नोट पहचानने वाली आधुनिक मशीनों से लैस करना ह।

नकली नोटों को लेकर लोगों से अपील

वहीं नकली नोटों को लेकर सरकार और वित्तीय एजेंसियां नागरिकों से अपील कर रही हैं कि वे सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध नोट को बैंक या नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें और नकली मुद्रा के प्रसार को रोकने में सहयोग दें।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर