Explore

Search

December 7, 2025 8:07 am

Delhi News: तीन हज़ार वाटर कूलर और प्याऊ की सुविधा पर जोर……’सीएम रेखा गुप्ता ने लॉन्च किया हीट एक्शन प्लान 2025

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दिल्ली में भारत में सबसे ज़्यादा तापमान दर्ज किया गया है। अधिकतम तापमान 52.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज 21 अप्रैल को दोपहर 12 बजे गर्मी से निपटने की कार्ययोजना पर चर्चा के लिए आयोजित बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “अगर दिल्ली पूरे भारत में सबसे गर्म जगह है, तो दिल्ली में भी तैयारी होनी चाहिए। ऐसी गर्मी में क्या उपाय किए जाने चाहिए? राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) की ओर से एक विस्तृत योजना दी गई है, जिस पर अमल किया जा रहा है। दिल्ली सरकार तीन हज़ार वाटर कूलर लगाएगी।”

Curly Hair Tips: ये 4 तरीके आएंगे काम……’गर्मियों में कर्ली हेयर का कैसे रखें ध्यान…..

सीएम की अध्यक्षता में सभी मंत्री और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। हीटवेव एक्शन प्लान के बारे में बताते हुए गुप्ता ने कहा, “एक हजार वाटर कूलर सड़कों पर, एक हजार सरकारी इमारतों में और एक हजार दूरदराज के इलाकों में लगाए जाएंगे। जिन सड़कों पर हम चलते हैं, उन्हें छाया की जरूरत होती है, इसलिए सरकार कूलिंग शेल्टर लगाएगी और बस स्टॉप को भी बेहतर बनाएगी। दिल्ली सरकार मौसम विभाग के साथ मिलकर हीट अलर्ट जारी करेगी। बड़े अस्पतालों में हीट वार्ड बनाए जाएंगे।

इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गर्मियों के दौरान शहर में जलापूर्ति बढ़ाने के लिए रविवार को लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम से लैस 1,111 टैंकरों को हरी झंडी दिखाई। इस प्रणाली के जरिये दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय से ‘आईटी डैशबोर्ड’ पर टैंकरों पर नजर रखी जा सकेगी। दिल्ली में भाजपा सरकार के 60 दिन पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान गुप्ता ने कहा, यह पूर्ण पारदर्शिता की दिशा में उठाया गया कदम है। यह अंतिम समाधान नहीं है, हम प्रत्येक निवासी को नल से जल उपलब्ध कराने के लिए एक नयी नगर योजना पर काम करेंगे।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर