भारतीय शेयर बाजार में छाई सुस्ती अब कम हो रही है. सोमवार 21 अप्रैल को सेंसेक्स करीब 1100 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जिसके चलते देश की प्रमुख कंपनियों में से कुछ को छोड़कर सभी के शेयर हरे में दिखाई दे रहे हैं. गौतम अडानी की कंपनियों में तेजी देखने को मिल रही अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पावर के शेयरों में तेजी आई है. अडानी ग्रुप के शेयरों में उछाल तो शेयर मार्केट में है ही. साथ ही कंपनी का दम म्यूचुअल फंड बाजार में भी दिख रहा है. म्यूचुअल फंड के फंड मैनेजर अडानी की कंपनी में निवेश को बढ़ा रहे हैं.
घरेलू म्यूचुअल फंड मैनेजरों ने मार्च तिमाही के दौरान अडानी समूह के शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई. अडानी ग्रुप के शेयरों में म्यूचुअल फंड मैनेजरों ने भरोसा दिखाया है. एक्सचेंज डेटा के अनुसार, म्यूचुअल फंड हाउसेज ने Q4FY25 के दौरान अदानी ग्रुप की 11 कंपनियों में से 06 में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई, जिसमें अदानी ग्रीन एनर्जी में सबसे ज्यादा फंडों ने निवेश किया. ग्रुप में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी Q4FY25 में Q3FY25 के मुकाबले 0.37 प्रतिशत से बढ़कर 1.01 फीसदी हो गई.
आखिर ऐसा क्या हो गया था……’इस एक्ट्रेस के चक्कर में भिड़ गए थे सनी देओल और अक्षय कुमार!
अडानी ग्रुप पर बढ़ रहा भरोसा
मार्च तिमाही के अंत में 27 म्यूचुअल फंड हाउस ने अडानी ग्रीन एनर्जी में निवेश किया. जो कि दिसंबर तिमाही में 21 म्यूचुअल फंड हाउस के निवेश से ज्यादा है. अडानी एंटरप्राइजेज में भी म्यूचुअल फंड हाउस ने निवेश किया है, जो Q3FY25 में 2.37 प्रतिशत से बढ़कर अब 2.49 फीसदी हो गई है. इसके अलावा फंड मैनेजरों ने अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी पावर और अंबुजा सीमेंट्स में भी अपना भरोसा दिखाया है.
विदेशी निवेशकों ने कम किया भरोसा
जहां, एक ओर अडानी ग्रुप की कंपनियों पर म्यूचुअल फंड हाउसेज का भरोसा बढ़ा है. वहीं, दूसरी ओर विदेशी निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी घटाई भी है. अदानी ग्रीन एनर्जी में एफआईआई की हिस्सेदारी पिछली तिमाही के 13.68% से घटकर Q4FY25 में 12.45% रह गई. वहीं, अंबुजा सीमेंट्स में भी FII ने हिस्सेदारी 0.54 प्रतिशत घटाकर 8.6 फीसदी कर दी है. एसीसी में से भी विदेशी निवेशकों ने बिकवाली की है.
