Explore

Search

April 24, 2025 8:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रूसी सांसद ने बताई वजह……’पुतिन के ऑफर को मानने के अलावा जेलेंस्के के पास नहीं था विकल्प…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रूस-यूक्रेन जंग में जारी युद्ध विराम की कोशिशों के बीच शनिवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईस्टर के दौरान मानवीय आधार पर यूक्रेन के साथ अस्थायी युद्ध विराम का ऐलान किया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जेलेंस्की ने इस युद्ध विराम को पुतिन का मानव जीवन के साथ खेलने का एक और प्रयास करार दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने इसपर सहमति जताई.

रूसी विधानसभा के अपर हाउस फेडरेशन काउंसिल के सदस्य एलेक्सी पुश्कोव ने कहा कि यूक्रेन को रूस के साथ ईस्टर युद्ध विराम समझौते पर सहमत होना ही है और कीव के पास इस मामले में कोई विकल्प नहीं है.

Summer Recipes: गर्मियों में परिवार और दोस्तों के साथ Watermelon Ice Cream का आनंद लें…….

रूसी सांसद पुश्कोव ने अंदाजे से बताया कि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ टेलीफोन पर तत्काल बातचीत की, जिसके दौरान युद्धविराम पर सहमति देने का निर्णय लिया गया है.

मजबूरी में माना जेलेंस्की ने युद्ध विराम

पुशकोव ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, “कीव को युद्ध विराम के विचार पर नकारात्मक प्रतिक्रिया से दूर हटना पड़ा और फिर जेलेंस्की ने कहा कि ‘यूक्रेन जैसे को तैसा कार्रवाई करेगा’ वास्तव में कीव के पास कोई विकल्प नहीं था.”

सांसद ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के फैसले के बीच यूक्रेन द्वारा ईस्टर युद्धविराम समझौते को अस्वीकार करना एक नुकसानदेह कदम हो सकता है. ऐसे मामले में वैश्विक समुदाय में उनकी क्षवि नकारात्मक बन सकती थी. साथ ही उन्होंने कहा कि रूस ने यूक्रेन को ईस्टर युद्ध विराम समझौते को औपचारिक रूप से मान्यता देने के लिए मजबूर किया था.

कब तक रहेगा युद्धविराम?

ईस्टर पर अस्थायी युद्धविराम का ऐलान उस दिन किया गया जब रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसके बलों ने यूक्रेन के सैनिकों को रूस के कुर्स्क क्षेत्र में बचे उनके अंतिम ठिकानों में से एक से खदेड़ दिया है, जहां पिछले साल यूक्रेनियों ने अचानक धावा बोलकर कब्जा कर लिया था. क्रेमलिन के मुताबिक युद्धविराम शनिवार को मॉस्को समयानुसार शाम छह बजे से ईस्टर रविवार मध्यरात्रि तक चलेगा.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर