पंजाब किंग्स की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने होमग्राउंड मुल्लांपुर में मैच खेलना है. 20 अप्रैल को होने वाले इस मुकाबले से पहले टीम की मालकिन प्रीति जिंटा बीमार पड़ गई हैं. आमतौर पर वो हर मैच में अपने टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचती हैं, लेकिन इस मैच में उनका आना मुश्किल लग रहा है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है. प्रीति जिंटा ने बताया कि उन्हें बुखार हुआ है. इसलिए उनकी मां देखभाल के लिए आ रही हैं. हालांकि, पंजाब किंग्स की मालकिन के स्टेडियम पहुंचने की उम्मीद कम है, लेकिन उन्होंने कहा है कि वो कोशिश करेंगी.
कैसे पड़ीं बीमार?
प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी तबीयत के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा, “लगातार ट्रेवल, होटल बदलने, हद से ज्यादा गर्मी और एयर कंडीशनिंग में रहने की वजह से बुखार आ गया है. जब आप बीमार होते हैं और रात भर नींद नहीं आती है तो ये कभी भी मजेदार नहीं होता है. शुक्र है कि मां मुझे देखने आ रही है. वो कल का मैच भी देखेंगी. उम्मीद है कि मैं भी मुल्लांपुर स्टेडियम पहुंच पाऊंगी, क्योंकि अगले घरेलू मैचों के लिए धर्मशाला जाने से पहले चंडीगढ़ में हमारा ये आखिरी मैच है. मैं बस यह दिखावा करने की कोशिश करूंगी कि ये क्रिकेट का बुखार है, ताकि नींद आ जाए.”
शानदार फॉर्म में पंजाब
पंजाब किंग्स की टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस सीजन में सभी खिलाड़ी फॉर्म में लग रहे हें. IPL 2025 में ये टीम 7 में से 5 मैच जीत चुकी है और प्वाइंट्स टेबल पर अपनी तीसरे नंबर है. पहले हाफ में दमदार प्रदर्शन के बाद टीम का हौसला बुलंदियों पर है. उसने टूर्नामेंट में पकड़ मजबूत बनाई हुई है और प्लेऑफ की प्रबल दावेदार लग रही है.
