Explore

Search

April 19, 2025 11:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

IPL 2025: बनाया ये रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज…….’रजत पाटीदार ने सचिन को पीछे छोड़ा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. उन्होंने धीमी पारी खेली और 18 गेंद में सिर्फ 23 रन बना सके. वहीं उनकी टीम को घर पर लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे. दरअसल, IPL में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले वो दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है. सचिन ने ये कारनामा 31 पारियों में किया था, जबकि पाटीदार ने इसके लिए 30 पारियां खेली हैं. गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन इस मामले में नंबर-1 भारतीय हैं. उन्होंने IPL की सिर्फ 25 पारियों में 1000 रन ठोके हैं.

इस जादुई तेल की 2 बूंद लगाएं, चेहरा निखर जाएगा……’ऑयली स्किन हो या एक्ने, सूजन हो या इंफेक्शन……

ऐसा करने वाले पहले भारतीय

रजत पाटीदार को आईपीएल में 1000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 15 रन की जरूरत थी. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 23 रन की जुझारू पारी खेली और ये उपलब्धि हासिल की. इसके अलावा उन्होंने एक और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. दरअसल, आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले सभी खिलाड़ियों में पाटीदार एकमात्र भारतीय हैं जिनका औसत 35 से अधिक और स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा है.

इसके साथ ही वो क्रिस गेल, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, शिमरॉन हेटमायर और ट्रेविस हेड जैसे चुनिंदा खिलाड़ियों की इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. इतना ही नहीं रजत पाटीदार टूर्नामेंट के 18 सालों में RCB के लिए 1000 रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनसे पहले सिर्फ विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने ही ऐसा किया है.

ऐसे मिली थी RCB में एंट्री

रजत पाटीदार 2022 के सीजन में इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर RCB से जुड़े थे. तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. 3 सालों के भीतर पाटीदार आरसीबी के सबसे अहम खिलाड़ी बन गए हैं और टीम की कमान भी संभाल ली है. उनकी कप्तानी में बेंगलुरु की टीम ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है. पहले 7 मुकाबलों में से उसे मैचों में जीत मिली है. RCB ने इस सीजन कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ा. उसने 17 सालों के बाद CSK को उसके घर पर मात दी. फिर मुंबई इंडियंस को 10 साल के बाद उसके घर पर हराया. हालांकि, अपने घर पर उसने तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर