दिल्ली कैपिटल्स में ‘मारिया शारापोवा’. क्या हुआ सोच में पड़ गए कि टेनिस की लेजेंड का IPL में क्या काम? क्यों आईं मारिया IPL 2025 में दिल्ली का हाथ थामने, ये सोच रहे हैं? तो बता दें कि यहां मारिया शारापोवा से मतलब, महान महिला टेनिस खिलाड़ी से नहीं बल्कि उस क्रिकेटर से है, जिसका निकनेम मरिया शारापोवा है. अब आप कहेंगे कि ऐसा भी कहीं निकनेम होता है भला? तो इस दिलचस्प निकनेम के पीछे की वजह हैं एमएस धोनी. ये मारिया शारापोवा नाम IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स से खेल रहे खिलाड़ी को धोनी की ही देन है.
इस जादुई तेल की 2 बूंद लगाएं, चेहरा निखर जाएगा……’ऑयली स्किन हो या एक्ने, सूजन हो या इंफेक्शन……
मोहित शर्मा का निकनेम ‘मारिया शारापोवा’
मारिया शारापोवा निकनेम वाले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी का असली नाम मोहित शर्मा है. मोहित ने ESPNCricinfo को दिए इंटरव्यू में अपने मारिया शारापोवा निकनेम का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि धोनी ने क्यों उन्हें ये निकनेम दिया? दरअसल मोहित गेंदबाजी के दौरान वैसी ही तेंज आवाज निकालते हैं, जैसे मारिया शारापोवा या दूसरे टेनिस खिलाड़ी निकालते हैं. बस इसी वजह से धोनी ने मोहित शर्मा को मारिया शारापोवा बुलाना शुरू कर दिया.
हालांकि, तेज आवाज निकालने के पीछे मोहित शर्मा का अपना तर्क है. उनके मुताबिक वो ये आवाज निकालकर बल्लेबाजों को ये जताने का ऐहसास कराते हैं कि गेंद की स्पीड 140-150 kmph रहने वाली है, जो कि होता नहीं है.
IPL 2025 में मोहित का प्रदर्शन
IPL 2025 में शुरू से ही मोहित शर्मा दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा है. इस फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में मोहित शर्मा को 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा है. IPL 2025 में मोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक टीम के सभी 6 मुकाबले खेले हैं. हालांकि इनमें उनकी गेंदबाजी की धार वैसी नहीं दिखी, जैसी उनसे उम्मीदें हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले शुरुआती 6 मुकाबलों में मोहित शर्मा बस 2 विकेट ही ले सके. मतलब वो पर्पल कैप जीतने की रेस में काफी पीछे हैं.
अनुभव से जिता सकते हैं IPL 2025 का खिताब
मोहित शर्मा का मौजूदा फॉर्म भले ही उतना बेहतर नहीं दिखा हो. लेकिन उनके पास आईपीएल का अपार अनुभव है. उस अनुभव के दम पर निकनेम मारिया शारापोवा रखने वाले मोहित शर्मा अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को IPL 2025 का खिताब जिताने के लिए जान झोंकते जरूर दिखेंगे. दिल्ली कैपिटल्स के लिए फिलहाल अच्छी बात ये है कि वो प्ले ऑफ की रेस में सबसे आगे दौड़ रही है.
