Explore

Search

October 15, 2025 9:27 am

म्यूचुअल फंड स्कीम: निवेशकों को 32 फीसदी तक का मिला है मुनाफा…….’इन 5 फ्लेक्सी कैप फंड ने दिए जोरदार रिटर्न…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करने से पहले निवेशक उसके रिटर्न की जांच करते हैं कि पिछले साल फंड का परफॉर्मेंस कैसा रहा था. इसके बाद निवेशक फंड के रिटर्न की तुलना उसी कैटेगरी के फंड से करते हैं. म्यूचुअल फंड में कई कैटेगरी के फंड होते हैं, इनमें से एक है फ्लेक्सी कैप. अगर आप भी फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो पहले इस कैटेगरी के टॉप फंड के रिटर्न के बारे में जान लीजिए. कई फंड ऐसे हैं, जिन्होंने एक साल में अपने निवेशकों को 25 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.

एक्सपर्ट से जानें: क्या टीका लगने के बाद भी हो सकती है खसरा से मौत…….

पांच साल में मिला जोरदार रिटर्न
इस कैटेगरी में कुल 39 स्कीम्स हैं, जिनकी टोटल एसेट 4.35 लाख करोड़ रुपये की है. यह किसी भी सेक्टोरल/थीमैटिक फंड के बाद इक्विटी कैटेगरी में दूसरे स्थान पर है. क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले पांच वर्षों में 32.86 फीसदी से अधिक का सालाना रिटर्न दिया है.

जबकि एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप ने पिछले पांच साल में लगभग 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. अन्य फ्लेक्सी कैप फंड जिन्होंने 25 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है, उनमें जेएम फ्लेक्सी कैप, पराग पारिख फ्लेक्सी कैप और फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड शामिल हैं.

फंड रिटर्न 0 साल
फ्रैंकलिन इंडिया कैप फंड 26.75 फीसदी 1 साल
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड 29.93 फीसदी 2 साल
जेएम फ्लेक्सी कैप फंड 26.23 फीसदी 3 साल
पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड 27.61 फीसदी 4 साल
क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड 32.86 फीसदी 5 साल
(सोर्स: AMFI; 9 अप्रैल 2025 तक नियमित रिटर्न)
क्या है फ्लेक्सी कैप स्कीम
फ्लेक्सी कैप स्कीम एक ओपन-एंडेड डायनामिक इक्विटी स्कीम है. इसमें कम से कम 65 फीसदी हिस्सा इक्विटी और उससे जुड़े निवेशों में होता है. ये निवेश लार्ज कैप, मीड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में किया जाता है. इस कैटेगरी को 6 नवंबर 2020 को सेबी के एक सर्कुलर के जरिए शुरू किया गया था.
Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर