म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करने से पहले निवेशक उसके रिटर्न की जांच करते हैं कि पिछले साल फंड का परफॉर्मेंस कैसा रहा था. इसके बाद निवेशक फंड के रिटर्न की तुलना उसी कैटेगरी के फंड से करते हैं. म्यूचुअल फंड में कई कैटेगरी के फंड होते हैं, इनमें से एक है फ्लेक्सी कैप. अगर आप भी फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो पहले इस कैटेगरी के टॉप फंड के रिटर्न के बारे में जान लीजिए. कई फंड ऐसे हैं, जिन्होंने एक साल में अपने निवेशकों को 25 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.
एक्सपर्ट से जानें: क्या टीका लगने के बाद भी हो सकती है खसरा से मौत…….
पांच साल में मिला जोरदार रिटर्न
इस कैटेगरी में कुल 39 स्कीम्स हैं, जिनकी टोटल एसेट 4.35 लाख करोड़ रुपये की है. यह किसी भी सेक्टोरल/थीमैटिक फंड के बाद इक्विटी कैटेगरी में दूसरे स्थान पर है. क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले पांच वर्षों में 32.86 फीसदी से अधिक का सालाना रिटर्न दिया है.
जबकि एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप ने पिछले पांच साल में लगभग 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. अन्य फ्लेक्सी कैप फंड जिन्होंने 25 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है, उनमें जेएम फ्लेक्सी कैप, पराग पारिख फ्लेक्सी कैप और फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड शामिल हैं.