Explore

Search

December 7, 2025 9:19 am

6 महीने बाद होगा फैसला: रोहित शर्मा और विराट कोहली को मिलेगा सबसे ज्यादा पैसा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली इस वक्त आईपीएल 2025 में अपनी-अपनी टीम के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. अगले कुछ और हफ्तों तक ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में ही व्यस्त रहेंगे. मगर इसके बाद फिर इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होगी और यहां अगले 6 महीने दोनों के लिए अहम हो सकते हैं. इन अगले 6 महीनों में ये फैसला हो सकता है कि क्या रोहित और विराट को BCCI से सबसे ज्यादा पैसा मिलेगा या नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में देरी होती दिख रही है और अक्टूबर में इनका ऐलान हो सकता है.

Summer Recipes: गर्मियों में परिवार और दोस्तों के साथ Watermelon Ice Cream का आनंद लें…….

बीसीसीआई ने पिछले महीने महिला क्रिकेट टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया था. इसमें कुछ खिलाड़ियों को बाहर किया गया था, जबकि कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया था. इसके बाद से ही पुरुष टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के ऐलान का इंतजार किया जा रहा है. मगर अभी तक बोर्ड ने इसका ऐलान नहीं किया है, जबकि आम तौर पर बीसीसीआई मार्च तक इस पर मुहर लगाया करती है. इसकी एक बड़ी वजह रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य है, जिस पर अभी तक फैसला नहीं हुआ है.

बीसीसीआई ने हाल में टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन और इस फॉर्मेट में खास तौर पर रोहित शर्मा के भविष्य को देखते हुए फैसला फिलहाल टाल दिया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि बोर्ड अधिकारी इस फैसले के लिए सेलेक्शन कमेटी से चर्चा करेंगे, जबकि कोच गौतम गंभीर ने भी अपनी राय दी है. हालांकि, बोर्ड के एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि बोर्ड को पिछली कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट को ही जारी रखने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन अगर इसका ऐलान अक्टूबर में होता है तो भविष्य की तस्वीर ज्यादा अच्छे से साफ हो जाएगी.

चर्चा भले ही सिर्फ रोहित शर्मा के टेस्ट फ्यूचर की हो लेकिन हालिया फॉर्म को देखते हुए विराट कोहली का भविष्य भी सवालों के घेरे में है. माना ये जा रहा है कि रोहित की कप्तानी में ही टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी. साथ ही विराट का भी ये सीरीज खेलना तय है. ऐसे में दोनों का इस सीरीज में प्रदर्शन बहुत हद तक ये तय करेगा कि क्या उन्हें सबसे ज्यादा पैसा मिलेगा या नहीं. विराट और रोहित इस वक्त नंबर-1 कैटेगरी A+ में आते हैं, जिसके तहत सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. इन दोनों के अलावा सिर्फ जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ही इस ग्रेड में आते हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर